सनबीम रेप कांड के बाद पुलिस सतर्क: इस सप्ताह सभी स्कूल में लग जाये CCTV कैमरे, हर फ्लोर पर होने चाहिए टायलेट
Police alert after Sunbeam rape case. CCTV cameras should be installed in all schools this week, There should be toilets on every floor. सनबीम स्कूल लहरतारा में हुए दुष्कर्म प्रकरण में नई बहस छेड़ दी है, अब स्कूल में बच्चे कितना सुरक्षित है यह चिंता सभी अभिभावकों को सताने लगी है।
वाराणसी, भदैनी मिरर। सनबीम लहरतारा में मासूम के साथ हुई दरिंदगी के बाद पूरे शहर में उबाल है। जनाक्रोश को देखते हुए पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर नेतृत्व डीसीपी वरुणा जोन विक्रान्तवीर को दी। घटना के चौथे दिन बुधवार को दिनभर उहापोह की स्थिति बनी रही, अंततः पुलिस ने प्रबंधक को घटना के लिए दुष्प्रेरण का दोषी मानते हुए कोर्ट में पेश कर जेल भेज दी। चेयरमैन दीपक मधोक सहित प्रबंधन से जुड़े 10 लोगों को एसआईटी ने 14 घंटे पूछताछ के बाद चेतावनी दी की आप शहर नहीं छोड़ेंगे और स्कूल से जुड़े सभी कागजात कमेटी के सामने पेश करेंगे।
घटना के बाद स्कूल जाने वाले सभी नौनिहालों के अभिभावक अब चिंतित है। स्कूल में सुरक्षा को लेकर अब नई बहस छिड़ गई है। पुलिस ने वाराणसी के सभी स्कूल मैनेजर और प्रिसिंपल को कैंपस में सुरक्षा का वातावरण बनाए रखने की चेतावनी दी है। वहीं स्कूल की गाइडलाइन का पूरा-पूरा पालन करने के भी निर्देश दिए है। अब पुलिस की ओर से अभिभावकों की सिक्योरिटी ऑडिट कमेटी का गठन किया जाएगा। वहीं CBSE या अन्य बोर्ड की गाइडलाइन में किस तरह के बदलाव किए जाएंगे इस पर भी फैसला लिया जाएगा।
अपर पुलिस आयुक्त (अपराध और मुख्यालय) सुभाष चंद्र दुबे ने कहा कि हर स्कूल में एक महिलाकर्मी जरूर होनी चाहिए। उन्होंने स्कूल मैनेजर को चेताया कि 4 दिन बाद पुलिस स्कूलों का निरीक्षण करेगी। जहां कैमरे नहीं मिलेंगे, उन पर कार्रवाई बिल्कुल तय है। सुभाष चंद्र ने बताया कि सभी स्कूल मैनेजर और प्रिंसिपल को निर्देश दिया गया है कि 4 दिन के अंदर जहां-जहां CCTV कैमरे नहीं है, लगवा लें। खराब कैमरे दुरुस्त कराएं। स्कूल के अंदर गर्ल्स और ब्वायज टायलेट हर फ्लोर पर होने चाहिए।