गैराज मालिक ने की मारपीट, ग्राहक को दी मुख्तार अंसारी के नाम पर धमकी, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस...
Garage owner assaulted threatened the customer in the name of Mukhtar Ansari police engaged in investigation by registering a caseगैराज मालिक ने की मारपीट, ग्राहक को दी मुख्तार अंसारी के नाम पर दी धमकी, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस...
वाराणसी,भदैनी मिरर। बांदा जेल में निरुद्ध माफिया मुख्तार अंसारी के नाम पर धौंस जमाते हुए घौसाबाद निवासी गैराज मालिक उसके भाई और अज्ञात 10 लोगों ने नदेसर निवासी पीड़ित ग्राहक आसिफ इकबाल से मारपीट की है। पीड़ित की तहरीर पर कैंट पुलिस ने मारपीट, धमकी देने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी है।
इंजेक्टर चोरी का आरोप
वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर निवासी आसिफ इकबाल ने अपने चार पहिया वाहन को मरम्मत के लिए घौसाबाद स्थित एसके डिजल्स को दिया था। आरोप है कि गैराज में मरम्मत के दौरान आसिफ इकबाल के वाहन से इंजेक्टर की चोरी कर ली गई। जिसकी कीमत करीब 40 हजार रुपये है। इसकी जानकारी होने पर गेराज संचालक आसिफ इकबाल इसका विरोध किया जिस पर उसके गैराज संचालक फिरोज उसका भाई सलमान और उसके कर्मचारी अज्ञात 10 लोगों ने मारपीट करते हुए धौंस दिखाया और धमकी दी वह मुख्तार अंसारी के आदमी है, यदि कही शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा। पीड़ित ने बताया कि घटना का वीडियो उसके पास है घटना की पुष्टि गैराज में लगे सीसीटीवी फुटेज से भी की जा सकती है।
मुकदमा लिखकर जांच में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले में कैंट प्रभारी निरीक्षक ने बताया की पूरा मामला संज्ञान में है। पीड़ित के शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पूरे मामले की जांच की जा रही जांच के बाद सामने आए तथ्यों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।