बड़ी कार्यवाही: कमिश्नरेट में सात अपराधियों पर लगा गैंगेस्टर, अपराधियों पर पैनी नजर
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी कमिश्नरेट के काशी और वरुणा जोन में कुल सात अपराधियों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई। डीसीपी वरुणा ज़ोन विक्रांत वीर ने सारनाथ थाने के 4 कुख्यातों पर गैंगेस्टर एक्ट की संस्तुति की। इसके पहले मंगलवार को 7 कुख्यातों पर डीसीपी वरुणा ने गैंगेस्टर एक्ट लगाया था।
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के निर्देशन में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस अपराध और अपराधियों पर लगातार नकेल कस रही है। एडिशनल सीपी सुभाष दुबे की सख्ती के बाद लगातार अपराधियों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की जा रही है। डीसीपी वरुणा ज़ोन विक्रांत वीर ने अजय कुमार निवासी धौरहरा भीतरी, थाना चौबेपुर, राहुल सोनकर निवासी जुझार पट्टी चौबेपुर बाज़ार, चौबेपुर, बच्चे लाल विश्वकर्मा निवासी खजुही थाना सारनाथ वाराणसी और रविंद्र विश्वकर्मा निवासी खजुही थाना सारनाथ पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की संस्तुति की है।
वही काशी जोन डीसीपी अमित कुमार ने 3 चेन स्नेचरों पर गैंगेस्टर एक्ट में कार्यवाही के लिए संस्तुति की। लंका थाने में धारा 3 (1) उ.प्र. गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस ने संतोष रावत सी गयासुद्दीनपुर ट्रासपोर्ट नगर धुमनगंज प्रयागराज, पवन कुमार राजापुर थाना कैण्ट प्रयागराज, विरेन्द्र कुमार वर्मा गयासुद्दीनपुर ट्रासपोर्ट नगर धुमनगंज प्रयागराज पर कार्यवाही की गई है।