सरेराह व्यापारी से टप्पेबाजी: अंगूठी लेकर हो गए चंपत, कागज में पकड़ा दिए कंकड़, कैमरे खंगाल रही पुलिस
वाराणसी,भदैनी मिरर। कचहरी वरुणा पुल स्थित पेट्रोल पंप के समीप टप्पेबाजों ने बुधवार को सरेराह वाराणसी व्यापार मंडल के महामंत्री और भाजपा नेता के बड़े भाई के 2 लाख रुपए मूल्य की 2 अंगूठियां उड़ा दी। पांडेयपुर निवासी व्यापारी राजेश कुमार गुप्ता जन्माष्टमी की पूजन सामग्री को वरुणा नदी के पुल पर नगर निगम द्वारा बनाए गए डिब्बे में डालने के लिए अपने स्कूटी से गए थे। वापसी के दौरान वरुणा पुल पेट्रोल पंप के समीप 2 युवकों ने उन्हें अर्दब में लेते हुए रोका। राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों युवक बाइक सवार थे और हाथ में डायरी लिए हुए थे। दोनों ने उनसे कहा कि सोने की अंगूठी पहन कर घूम रहे हो। तुम्हें शासनादेश नहीं पता है कि अब बाजार में सोने के आभूषण पहन कर नहीं चलना है। अपनी अंगूठी तत्काल उतार दो।
घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालती पुलिस
व्यापारी राजेश कुमार गुप्ता अपने हाथ की लगभग 2 लाख रुपए की 2 अंगूठी उतार कर उन दोनों को दे दिए। दोनों में से 1 युवक ने उन्हें वापस कागज की एक पुड़िया बांध कर देते हुए कहा कि इसे अपनी डिग्गी में रखो और घर जाकर पहनना। बाइक सवार दोनों युवकों के चले जाने पर राजेश कुमार ने कागज की पुड़िया खोली तो उसमें पत्थर के 3 टुकड़े मिले। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाली लेकिन टप्पेबाजों का पता नहीं लगा। राजेश ने पुलिस को बताया कि पुखराज लगी हुई 1 अंगूठी 8 ग्राम सोने की थी। दूसरी, मूंगा लगी हुई अंगूठी 12 ग्राम सोने की थी। कैंट पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर टप्पेबाजों को जल्द पकड़ने की बात कही है।