जौनपुर में वाराणसी के व्यापारी की निर्मम हत्या, व्यापारियों ने किया प्रदर्शन...
ruthless murder of a businessman of varanasi in jaunpur traders demonstratedजौनपुर में वाराणसी के व्यापारी की निर्मम हत्या, व्यापारियों ने किया प्रदर्शन...
वाराणसी,भदैनी मिरर। जौनपुर की केराकत कोतवाली के थानागद्दी क्षेत्र के सोहनी गांव में सारनाथ के एक व्यापारी का अधजला शव मिलने पर अक्रोशित व्यापारियों ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया। दरअसल सोमवार को केराकत कोतवाली के थानागद्दी क्षेत्र के सोहनी गांव में एक अधजला शव मिला था। जिसके बाद कोतवाल केराकत लक्षमण पर्वत द्वारा शव की शिनाख्त का प्रयास करने पर जब कुछ पता न चला तो पुलिस ने इस सम्बन्ध में पेपर में पहचान के लिए इश्तिहार दिया। जिसे देखकर पांडेयपुर निवासी व्यापारी बृजेश सिंह पटेल के परिजन जौनपुर पहुंचे तो उन्होंने शव की शिनाख्त बृजेश के रूप में की। घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारियों में आक्रोश फैल गया और वह बृजेश उर्फ़ बबलू के मकान के पास व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में व्यपारियों ने धरना प्रदर्शन करने लगे। व्यपारियों का कहना है कि जब तक हत्यारों को पकड़ा नहीं जाएगा तब तक शव का दाह संस्कार नहीं किया जाएगा। फिलहाल मौके पर एसपी सारनाथ व्यापारियों को समझाने में लगे हुए हैं। व्यापारियों की मांग है कि पुलिस कमिश्नर मौके पर आएं और घटना के खुलासे के लिए लिखित दें।
वहीं बृजेश के परिजन पोस्टमार्टम के बाद बृजेश का शव लेकर रवाना हो गए। इस सम्बन्ध में मृतक के जीजा मदन लाल पटेल ने बताया कि मृतक बृजेश सिंह पटेल क्षेत्र के ही एक राधा मोहन लॉन में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। 20 मार्च को वैवाहिक कार्यक्रम था उसे निपटाकर वो अपने चार पहिया वाहन से निकले थे। लेकिन वापस नहीं आये जिसके बाद उनकी तलाश की गयी लेकिन उनकी कोई खबर नहीं मिली। आज अख़बार में देखा गया कि एक लाश मिली है तो परिजन जौनपुर गए तो शव बृजेश का निकला।
बता दें कि सोमवार की सुबह गांव की पौनी गांव के पूर्व प्रधान लल्लू यादव अपने साथियों के साथ टहलने निकले थे। आनापुर मोड़ के पास सोहनी पौनी मार्ग पर खून से सना रुद्राक्ष देख हतप्रभ रह गए। लोगों ने आगे बढ़कर देखा तो गेहूं के खेत में लगभग 40 वर्ष के उम्र की एक शव पड़ा हुआ था, जिसका चेहरा ईंट से कुंचा गया था। जींस का पैंट निकाल कर उसके पेट पर रखकर जलाने की भी कोशिश की गई थी।