पकड़ा गया 5 क्विंटल गांजा: DRI की टीम ने 3 तस्कर भी दबोचे, ओडिशा से ले जा रहे थे पानीपत...

Caught 5 quintals of ganja. DRI team also caught 3 smugglers, was being taken from Odisha to Panipat. डीआरआई वाराणसी की टीम ने घेराबंदी कर 5 कुंटल गांजा के साथ तीन तस्करों को पकड़ा है. यह तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर पानीपत जा रहे थे.

पकड़ा गया 5 क्विंटल गांजा: DRI की टीम ने 3 तस्कर भी दबोचे, ओडिशा से ले जा रहे थे पानीपत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) की वाराणसी इकाई ने डाफी टोल प्लाजा के बाद घेरेबंदी कर मालवाहक गाड़ी से 5 कुंतल गांजा बरामद किया है। मालवाहक में सवार 3 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है, पकड़े गए आरोपियों में 2 पंजाब और 1 बिहार का रहने वाला है। पकड़े गए तस्करों से पूछताछ कर उनके नेक्सेस का पता लगाने में डीआरआई की टीम जुटी है।

(पकड़े गए तस्कर मालवाहक में इन्ही बोरो में भरकर ले जा रहे थे गांजा)

ओडिशा से पानीपत जा रहा था गांजा

डीआरआई के सीनियर इंटेलिजेंस अधिकारी आनंद राय ने बताया की सूचना मिली थी की ओडिशा के संबलपुर से हरियाणा के पानीपत के लिए गांजा की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। इस सूचना पर विश्वास करते हुए वाराणसी में डाफी टोल प्लाजा पर ऑफिसर लेखराज, मुकुंद सिंह, अनंत विक्रम सिंह के साथ घेराबंदी की गई। मालवाहक गाड़ी को आता देख मुखबिर की सूचना पर हमने मालवाहक को रोक के तलाशी ली तो  स्पंज आयरन के ढेर के नीचे प्लास्टिक की बोरियों में भरकर गांजा छुपाया गया था। डीआरआई टीम ने गांजा और मालवाहक गाड़ी को कब्जे में लेकर मौके से तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर तीनों तस्करों और उनके नेटवर्क में शामिल लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत करोड़ों रुपए है।