अंडर ट्रेनिंग दरोगाओं को CP ने दिया CSK का मंत्र, बोले- सहनशक्ति ही पुलिस की ताकत है, अच्छा विवेचक बनने का दिया टिप्स...
CP gave the mantra of CSK to the under training Sub-Inspecter, said - the power of the police of stamina, tips given to become a good interpreter. पुलिस आयुक्त (CP) ने प्रशिक्षु दरोगाओं की पाठशाला यातायात लाइन के सभागार में लगाई। इस दौरान उन्होंने ट्रेनिंग ले रहे दरोगाओं को सीएसके का मंत्र दिया। इस दौरान उन्होंने अच्छा विवेचक होने के टिप्स दिए और बोले सहनशक्ति ही पुलिस की ताकत है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रशिक्षु उप-निरीक्षकों का पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश ने पाठशाला लगाई। अंडर ट्रेनिंग दरोगाओं के प्रशिक्षण की ट्रैफिक लाइन्स सभागार में समीक्षा करते हुए सीपी ने कई महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए। सबसे पहले सीपी ने दरोगाओं से प्रशिक्षण के दौरान उन्हें क्या सीखने को मिला और पुलिस को काम कैसे करना चाहिए इस विषय पर गहनता से चर्चा की। सीपी ने पुलिस इन्वेस्टिगेशन की बारीकियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सीपी के प्रश्न का सही उत्तर देने वाले एक उप-निरीक्षक को तत्काल 1 हजार रुपये की धनराशि भी दी गई।
सहनशक्ति ही पुलिस की ताकत
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने अंडर ट्रेनिंग दरोगाओं से कहा कि पुलिस को कभी उग्र होकर कोई काम नहीं करनी चाहिए, एक कुशल विवेचक वही हो सकता है जिसके भीतर गम्भीरता और सहनशक्ति हो। पुलिस हमेशा फ्रंट लाइन पर होती है, हमसे जनता को हर छोटी-छोटी घटनाओं पर मदद की उम्मीद होती है, ऐसे में जनता हमेशा ही पहले से आक्रोश भी व्यक्त करती है और खुश होने पर धन्यवाद कहती है। लेकिन हमें जनता से जुड़ते हुए सेवा ही धर्म है के उद्देश्य को ही अपनाए।
प्रशिक्षु दरोगाओं को CSK का दिया मंत्र
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कहा कि पुलिस के सामने बदलते दौर में नई-नई चुनौतियां है। अपराधी अब तकनीक का इस्तेमाल कर अपराध कर रहे है, हमें उनसे ज्यादा स्मार्ट बनने की जरूरत है। क्राइम नेचर और क्रिमिनल एक्टिविटी को हमेशा बारीकियों से देखना चाहिए। इसके लिए conduct (आचरण), Skill (कौशल), Knowledge (ज्ञान) की जरूरत है। एक बेहतर पुलिस अफसर वही बन सकता है जिसका भीतर अच्छा आचरण, कौशलयुक्त और ज्ञान हो, यह इसलिए जरूरत है क्योंकि पुलिस अधिकारी बनने के लिए अच्छा इंसान होना जरूरी है ।