बेखौफ बनारसी: वीकएंड लॉकडाउन में मस्ती करने घाट पहुंच रही जनता, जाम में पुलिस अफसरों की फंस गई गाड़ी..

बेखौफ बनारसी: वीकएंड लॉकडाउन में मस्ती करने घाट पहुंच रही जनता, जाम में पुलिस अफसरों की फंस गई गाड़ी..

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोविड़ के एक्टिव मरीजों की संख्या कम क्या हुई बनारसी अपनी मस्ती में आ गए। वह दूसरी लहर की विभीषिका को भूल कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन करना ही भूल गए। सुहाने मौसम का मजा लेने अस्सी घाट पर इस कदर पहुंचे की अस्सी मोड़ से घाट तक लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान जमकर कोविड़ प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ी। स्थानीय पुलिस यह हकीकत तब मानने को तैयार हुई जब पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश की गाड़ी जाम में फंस गई।


एक तरह पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर कोरोना प्रोटोकॉल के पालन करने की एनॉउनसमेन्ट होती रही तो दूसरी तरह पुलिस कमिश्नर की गाड़ी जाम में फंसी थी। यह खबर जैसे ही लगी प्रभारी निरीक्षक और चौकी प्रभारी की सांसे अटक गई। खुद एसीपी भेलूपुर चक्रपाणि त्रिपाठी खड़े होकर जाम छुड़ाने लगे। वीकेंड लॉकडाउन के बावजूद रविवार की दोपहर बाद मौसम सुहाना देखकर अस्सी घाट की ओर लोगों का हुजूम उमड़ने लगा। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के स्पष्ट निर्देश के बाद भी भीड़ को रोकने या वापस लौटाने का प्रयास नहीं किया गया। घाट पर पुलिस नजर ही नहीं आई और प्रशासनिक अफसर भी औचक निरीक्षण करने नहीं आए। नतीजतन, घाट पर भीड़ बढ़ती ही गई और शाम के समय भीषण जाम लग गया।