गंगा में बजड़े और नाव में भिड़ंत, 7 युवक जा रहे थे गंगा आरती देखने..
Bajra and boat collided in Ganga 7 youths were going to see Ganga Aartiगंगा में बजड़े और नाव में भिड़ंत, 7 युवक जा रहे थे गंगा आरती देखने..
वाराणसी,भदैनी मिरर। गंगा में रविवार को बड़ा हादसा तब टल गया जब दशाश्वमेघ घाट की ओर से आ रही तेज रफ्तार बजड़ा से नाव आमने-सामने टकरा गई, जिसमे नाव गंगा में पलट गई। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रमाकांत दूबे पहुंच गए और सभी को सुरक्षित निकलवाया।
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली से आए 7 युवक अस्सी घाट से नाव बुक कर गंगा आरती देखने के लिए दशाश्वमेध घाट जा रहे थे। इतने में दशाश्वमेध घाट की तरफ से तेज़ गति में एक बड़ा बजड़ा आ रहा था। केदारघाट के समीप बजड़े और मोटरबोट में टक्कर हो गई। जिसके बाद युवको से भरी नाव गंगा में पलट गई। नाव गंगा में पलटते ही घाट पर मौजूद मल्लाहों ने सभी को बाहर निकाल लिया। इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे ने बताया कि सभी को सकुशल गंगा के बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि कोई जान माल का नुकसान नही हुआ है।