लॉकडाउन में रोजगार न मिलने से नशे के लिए चुरा ली स्कूटी, पुलिस ने सात घण्टे में किया बरामद...
वाराणसी,भदैनी मिरर। मंगलवार को कमच्छा निवासी विक्की यादव की स्कूटी शाकुम्भरी कॉम्प्लेक्स से उस वक्त चोरी हो गई जब वह दवा लेने गए थे। व्यस्ततम इलाके से हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी फुटेज के एक्पर्ट दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह और दरोगा हर्षमणि तिवारी ने अपनी टीम को इंस्पेक्टर भेलूपुर अमित मिश्रा के नेतृत्व में लगाया। मंगलवार देर रात टीम ने स्कूटी बरामद करने के साथ ही चोर को भी दबोच लिया।
इंस्पेक्टर भेलूपुर ने बताया कि नई सड़क स्थित एक साड़ी की दुकान पर काम करने वाला कश्मीरीगंज खोजवां निवासी परवेज को दुर्गाकुंड इंचार्ज प्रकाश सिंह की टीम उस वक्त गुलेरिया मोड़ से गिरफ्तार की जब वह स्कूटी बेचने जा रहा था। पकड़े गए परवेज ने पुलिस को बताया की वह नई सड़क स्थित एक साड़ी की दुकान पर काम करता है और लॉकडाउन में दुकान बंद होने से उसके बाद नशे के लिए पैसे नहीं थे, जिसके कारण उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में यह रहे शामिल
प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर अमित कुमार मिश्रा, चौकी इंचार्ज दुर्गाकुंड प्रकाश सिंह, दरोगा हर्षमणि तिवारी, हेड कांस्टेबल राम नरायन सिंह, कांस्टेबल सुग्रीव कुमार, कांस्टेबल विवेक कुमार शामिल रहे।