#ऑपरेशन दस्तक: गैंगेस्टर में कट्टा की स्विफ्ट और अच्छेलाल की मोटरसाइकल जब्त, चर्चित दोहरे हत्याकांड में आया था कट्टा का नाम...

#ऑपरेशन दस्तक: गैंगेस्टर में कट्टा की स्विफ्ट और अच्छेलाल की मोटरसाइकल जब्त, चर्चित दोहरे हत्याकांड में आया था कट्टा का नाम...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के ऑपरेशन दस्तक के तहत खूंखार व पिछले पांच सालों से अपराध क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकाघाट क्षेत्र में 28 अगस्त 2020 को हिस्ट्रीशीटर अभिषेक सिंह प्रिंस समेत दो लोगों की हत्या के आरोपी लोहगाजर जलालपुर जनपद जौनपुर निवासी विवेक सिंह कट्टा के विरुद्ध जैतपुरा इंस्पेक्टर शशिभूषण राय ने गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए उसकी स्विफ्ट कार को जब्त किया है। 

" अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्यवाई के तहत जब्तीकरण की गई है। आगे आने वाले दिनों में अपराधियों पर और भी नकेल कसी जाएगी।" विकास चन्द्र त्रिपाठी, एडीसीपी काशी जोन


लुटेरे अच्छेलाल यादव के खिलाफ भी कार्रवाई

कैंट पुलिस ने तातेपुर चौबेपुर निवासी अच्छेलाल के विरुद्ध भी गैंगेस्टर के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उसकी लगभग पांच लाख मूल्य की दो मोटरसाइकल को जब्त किया है। प्रभारी निरीक्षक कैंट राकेश सिंह ने बताया कि अच्छेलाल द्वारा सारनाथ थाना क्षेत्र में लूट की घटना कारित की गई थी, जिसकी विवेचना भी सारनाथ पुलिस द्वारा ही की गई है।


दोहरेहत्या कांड का आरोपी है कट्टा

 चौकाघाट काली मंदिर के समीप 28 अगस्त 2020 को असलहा तस्कर अधिवक्ता अभिषेक सिंह प्रिंस को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना में एक ट्राली चालक वाल्मीकि गौड़ भी मारा गया था। घटना के पीछे विवेक सिंह कट्टा से अभिषेक की अदावत सामने आई। घटना में साजिशकर्ता के रुप में नाम सामने आने के बाद कट्टा का भाई विशाल ने भी समर्पण कर दिया था। इस घटना में विवेक सिंह कट्टा, बड़गांव के सेमरी निवासी हेमंत, केराकत थाना के पहाड़ी पट्टी निवासी विजेंद्र सिंह उर्फ बब्बू, लाइन बाजार थाना के कुद्दूपुर निवासी अतुल विश्वकर्मा और खजुरी के अभिनव प्रताप सिंह समर्पण कर चुके हैं।


जौनपुर में किया समर्पण

हत्या के बाद वाराणसी पुलिस का लगातार दबाब बढ़ने से वर्ष 2020 14 सितंबर को पुराने मामलें में वाराणसी पुलिस को चकमा देकर विवेक सिंह कट्टा ने जौनपुर के जलालपुर थाने में दर्ज एससी-एसटी प्रकरण में विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट शाजिया नजर जैदी की कोर्ट में समर्पण कर दिया था। 


रिमांड पर लाई थी पुलिस

विवेक सिंह कट्टा के समर्पण के बाद जैतपुरा पुलिस ने कोर्ट में अर्जी डालकर छह दिनों के रिमांड पर लेकर बनारस आई थी। पुछताछ के बाद जैतपुरा पुलिस ने कट्टा से घटना में प्रयुक्त सामग्री बरामद की थी।