6वां आरोपी गिरफ्तार: जालसाजी और धोखाधड़ी के दर्ज थे 17 मुकदमें, CP बोले 8 आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र, चिन्हित कर ली गई कंपनी की संपत्ति...
6th accused arrested in Nilgiris case 17 cases of forgery and fraud were registered.CP said arrest of 8 accused soon, property of the company has been identified. जालसाजी और धोखाधड़ी के लिए कुख्यात नीलगिरी कम्पनी मामलें में 6वां आरोपी गिरफ्तार हो गया है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। जमीन, गोल्ड और टूर पैकेज के नाम पर जालसाजी, धोखाधड़ी और धमकाने के लिए कुख्यात नीलगिरि इंफ्रॉसिटी कंपनी के मामलें में पूर्व डायरेक्टर छठा आरोपी सरंगतलाब सारनाथ निवासी संजय प्रजापति को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चौकाघाट लकड़ी मंडी से गिरफ्तार किया है। एसीपी चेतगंज संतोष कुमार मीणा ने बताया कि इंस्पेक्टर चेतगंज परमहंस गुप्ता और नाटी ईमली चौकी प्रभारी सूरज तिवारी ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सूरज प्रजापति पर 17 मुकदमें दर्ज थे। काफी दिनों से सूरज की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। एसीपी चेतगंज ने बताया कि किसानों से कम्पनी के नाम पर जमीन लिखवाकर जनता से वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) से एप्रुब की बात कहकर पैसे हड़पता था।
अन्य 8 आरोपी भी जल्द होंगे गिरफ्तार
करोड़ो रुपए की ठगी करने वाली नीलगिरी कंपनी चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) विकास सिंह, उसकी पत्नी ऋतु सिंह (MD), मैनेजर प्रदीप यादव, पूर्व मैनेजर अमित जायसवाल, पलास पहले से ही गिरफ्तार है। आज छठवां आरोपी सूरज प्रजापति को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस ने मालिक दम्पत्ति विकास सिंह, ऋतु सिंह के अलावा प्रदीप पर पहले से गैंगेस्टर भी लगा चुकी है। फरार 8 आरोपियों के लिए पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार दबिश दे रही है।
चिन्हित कर ली गई है संपत्तियां
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि कंपनी की संपत्तियों को चिन्हित कर लिया गया है। संबंधित विभागों को कहा गया है कि वह ब्यौरा इकट्ठा करें। वर्ष 2018 से 2021 तक कुल कम्पनी पर 80 मुकदमें पंजीकृत किए गए है। एसआईटी पूरे प्रकरण की जांच कर रही है, संपत्तियों के कुर्की तक की कार्यवाही की जाएगी।