FIR दर्ज न करना पड़ा साइबर थाना प्रभारी को भारी, IG रेंज ने किया सस्पेंड...

Cyber ​​police in charge did not have to register FIR IG range suspended. एफआईआर दर्ज न करना पड़ा साइबर थाना प्रभारी को भारी, IG रेंज ने संस्पेंड कर दिया प्रारंभिक जांच के आदेश.

FIR दर्ज न करना पड़ा साइबर थाना प्रभारी को भारी, IG रेंज ने किया सस्पेंड...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पीड़ित युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज न करना साइबर थाना प्रभारी राहुल शुक्ला को भारी पड़ गया है। आईजी रेंज वाराणसी ने संज्ञान लेते हुए तत्काल सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच के आदेश दे दिए है। 

आईजी रेंज के. सत्यनारायण ने बताया कि उन्होंने बीती 31 मार्च को सारनाथ स्थित साइबर क्राइम थाना का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साइबर थाना प्रभारी राहुल शुक्ल को निर्देश दिया था कि एक लाख या उससे अधिक के फाइनेंसियल फ्रॉड के सभी मामलों में मुकदमा पंजीकृत कर तत्परतापूर्वक विवेचनात्मक कार्रवाई की जाए।

दो अप्रैल को वाराणसी के विवेकपुरम कॉलोनी की नेहा सिंह उनके पास प्रार्थना पत्र लेकर आई थीं। नेहा सिंह ने बताया कि उनके खाते से 3,99,995 रुपए का फ्रॉड किया गया है। इस संबंध में उन्होंने बीती 16 फरवरी को साइबर थाने के इंस्पेक्टर को प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज न करने के कारण इंस्पेक्टर राहुल शुक्ल को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही नेहा सिंह के प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।