संदिग्ध परिस्थिति में बुजुर्ग की मौत, पास में कुर्सी लगाकर बैठी रही पत्नी, पुलिस जांच में जुटी...

जनरल स्टोर संचालक की मौत रहस्यमय ढंग से हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर वजह तलाश रही है.

संदिग्ध परिस्थिति में बुजुर्ग की मौत, पास में कुर्सी लगाकर बैठी रही पत्नी, पुलिस जांच में जुटी...
मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच करती हुई.

वाराणसी,भदैनी मिरर। भोजूबीर इलाके में रहने वाले जनरल स्टोर संचालक गोपाल यादव (65) की बुधवार रात संदिग्ध हाल में मौत हो गई। हैरान करने वाली बात यह रही की मौत के बाद उनके शव के समीप ही कुर्सी पर उनकी पत्नी कुसुम यादव बैठी रहीं. पत्नी ने कमरे के दरवाजे को भी अंदर से बंद कर ली थीं। सूचना पाकर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खटखटाने पर भी नहीं खुला तो उसे तोड़ कर अंदर घुसी। बुजुर्ग की मौत कैसे हुई है, इसकी वजह जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

जानकारी के मुताबिक, भोजूबीर निवासी गोपाल यादव अपने घर के भूतल पर जनरल स्टोर संचालित करते थे। नि:संतान गोपाल के कमरे का दरवाजा बुधवार की शाम के बाद काफी देरी से न खुलने पर उनके बड़े भाई बाबूलाल ने सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि गोपाल की पत्नी कुसुम भी कमरे के अंदर ही है। सूचना के आधार पर अर्दली बाजार चौकी प्रभारी तरुण कश्यप पहुंचे और उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला। इस पर उन्होंने दरवाजा तोड़ कर कमरे में प्रवेश किया।

चौकी इंचार्ज कमरे में घुसे तो उन्होंने देख कि गोपाल का शव जमीन पर पड़ा था और पत्नी उसके समीप कुर्सी पर बैठी थी। चौकी प्रभारी की सूचना पर इंस्पेक्टर कैंट और एसीपी कैंट लाखन सिंह यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे। थोड़ी ही देर में फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार बुजुर्ग की नाक से खून निकला हुआ था।

गोपाल की पत्नी कुसुम यादव ने पुलिस को बताया कि पति की तबीयत खराब है और वह आराम कर रहे हैं। कैंट थाने की पुलिस के अनुसार गोपाल के बड़े भाई बाबूलाल यादव ने बताया कि पति-पत्नी में अकसर विवाद होता रहता था। वहीं, पूछताछ में पुलिस को कुसुम यादव की मानसिक स्थिति ठीक नहीं प्रतीत हुई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी।