मटरु समेत 4 पर रंगदारी का एक और मुकदमा, CP बोले पीड़ितों की होगी मदद सभी कराएं मुकदमा दर्ज...
कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के बाद भी मटरू राय की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. व्यापारी ने एक और मुकदमा चेतगंज थाने में करा दिया है. पुलिस मटरु के संपत्तियों की सूची तैयार कर रही है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। भले ही मटरू राय कमिश्नरेट पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर चुका हो. लेकिन उसकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है. बुधवार को रमेश राय उर्फ मटरू, काशी सिंह, प्रेम शंकर सिंह उर्फ मीठे व अजय सिंह उर्फ लंबू के विरुद्ध एक और मुकदमा रंगदारी, जान से मारने की धमकी समेत विभिन्न आरोपों में चेतगंज थाने में पंजीकृत हुआ है.
25 लाख का वसूला 80 लाख
मुकदमा पंजीकृत कराने वाले जगतगंज धूपचंडी के रहने वाले व्यापारी राहुल सिंह ने बताया कि उनके पिता रवींद्रनाथ सिंह ने 2006 में काशी सिंह से ब्याज पर 25 लाख रुपए उधार लिए थे। अब तक वह काशी को लगभग 80 लाख रुपए दे चुके हैं। इसके बावजूद उनकी एक दुकान पर काशी सिंह का कब्जा है। अब काशी, मटरू और उनकी गैंग के लोग कहते हैं कि 50 लाख रुपए देकर अपनी दुकान वापस ले लो। रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
प्राप्त है नेताओं का संरक्षण
सूत्र बताते है की काशी सिंह, मटरु सिंह से पीड़ित कई व्यापारी है. लेकिन छोटे व्यापारी इनके रसूख से डरते है. लम्बे समय से यह व्यापारियों को प्रताड़ित करते रहे है. इन्हे नेताओं का संरक्षण हासिल है। मटरू तो खुद को खुलेआम एक पूर्व विधायक का करीबी भी बताता रहा है. कमिश्नरेट की पुलिस का कहना है कि काशी और मटरू की सूदखोरी का लंबा इतिहास है, उसे देख कर यह लगता है कि अभी कई पीड़ित सामने आएंगे. यह जिस भी व्यापारी को सूद पर पैसे देते है धीरे धीरे पैसे और उनके दुकान पर कब्जा जमा लेते है.
संबंधित खबर- पुलिस कर रही थी मटरू की तलाश कोर्ट में किया आत्मसमर्पण, भेजा गया जेल...
बेहिचक आएं, हर हाल में होगी कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस ऐसे माफिया तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है. पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण मटरू को कोर्ट में सरेंडर करना पड़ा. अब उसे कोर्ट की अनुमति से पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. काशी की तलाश जारी है. मटरू और काशी का लंबा आपराधिक इतिहास है और अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं. अब दोनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर उनकी संपत्तियां जब्त की जाएंगी. मटरू और काशी से जो भी लोग पीड़ित हैं वह पुलिस के पास बेहिचक आएं. सभी की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेगी.