पेड़ से लटकता मिला वृद्ध का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस...

Dead body of old man found hanging from tree suspected of murder police engaged in investigationपेड़ से लटकता मिला वृद्ध का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस...

पेड़ से लटकता मिला वृद्ध का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस...

वाराणसी,भदैनी मिरर। मंडुआडीह थाना अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) कैंपस में गुरुवार को एक बुजुर्ग का शव पेड़ की डाल पर लटका मिला। बुजुर्ग के दोनों हाथ बंधे थे। जिसे देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है । बताया जा रहा की कैंपस में अंडरपास के पास लोग टहल रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर एक पेड़ पर  लुंगी के सहारे लटक रहे शव पर पड़ी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर मंडुवाडीह थाने की पुलिस के साथ ही परिसर में तैनात RPF टीम पहुंची। पुलिस ने बताया कि शव जमीन से 30 फीट ऊपर लटक रहा था। शव को नीचे उतारा गया तो जेब से आधार कार्ड, माचिस, पेन और चश्मा बरामद हुआ। शव से मिले आधार कार्ड से पता चला है की बुजुर्ग का नाम सुखदेव है और वह जौनपुर जिले के अमिलिया बरामनपुर के रहने वाले हैं।आधार कार्ड पर दर्ज पते की मदद से बुजुर्ग के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। शव को मर्चरी भिजवाया गया है। परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं कैंपस में रहने वाले लोगों ने BLW पुलिस चौकी इंचार्ज की सुस्त कार्यशैली को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि बगल में नाथूपुर गेट के पास शराब की दुकान पर दिन भर अराजकतत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। पुलिस इस पर अंकुश लगा पाने में पूरी तरह से नाकाम दिख रही है। हो सकता है कि बुजुर्ग की हत्या दो-तीन दिन पहले करके शव को पेड़ पर लटका दिया गया होगा। सभी ने घटना के जल्द खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
एडीसीपी वरुणा जोन, प्रबल प्रताप सिंह ने कहा कि शव के दोनों हाथ बंधे थे। ऐसा लग रहा है कि हत्या कर शव को लटकाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।