PM Modi Varanasi Visit : मेगा रोड शो के लिए PM मोदी पहुंचे वाराणसी, सीएम योगी ने की अगवानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रोड शो के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच चुके है. पीएम दोपहर करीब 5 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे, यहां से वो सेना के हेलीकॉप्टर से बीएचयू हेलीपैड पर उतरेंगे, फिर सड़क मार्ग से लंका चौराहे पर आएंगे. यहां मालवीय जी प्रतिमा पर लोकार्पण करेंगे, इसके बाद यहां से विश्वनाथ धाम के वीआईपी प्रवेश द्वार तक करीब पांच किमी लंबा रोड शो करेंगे.

PM Modi Varanasi Visit : मेगा रोड शो के लिए PM मोदी पहुंचे वाराणसी, सीएम योगी ने की अगवानी
File Image


वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रोड शो के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच चुके है.पीएम शाम करीब 5 बजे काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के हेलीपैड पहुंचे. यहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम को पुष्प गुच्छ देकर उनकी अगवानी की. इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने मौजूद रहे.

पीएम बीएचयू हेलीपैड पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से लंका चौराहे पर आएंगे. यहां मालवीय जी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे, इसके बाद यहां से विश्वनाथ धाम के वीआईपी प्रवेश द्वार तक करीब पांच किमी लंबा रोड शो करेंगे.

बता दें कि, प्रधानमंत्री का करीब चार घंटे का रोड शो होगा, वह खुली जीप में लोगों का अभिवादन स्वीकारते हुए आगे बढ़ेंगे. विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद वह बरेका अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन सुबह कालभैरव मंदिर जाएंगे. यहां पूजन के बाद नामांकन करेंगे.

पार्टी सूत्रों के अनुसार, मोदी सुबह 11.30 से दोपहर 12 बजे के बीच नामांकन करने कलक्ट्रेट सभागार पहुंच सकते हैं. नामांकन के बाद वह सड़क मार्ग से पुलिस लाइन हेलीपैड जाएंगे. वहां से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे. दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मुम्बई के लिए रवाना हो जाएंगे.