वाराणसी में विपक्षियों पर ओमप्रकाश राजभर का हमला, नवाब सिंह की बेनामी संपत्ति के लेकर दिया ये बड़ा बयान

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे है. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में विपक्षियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने नबाव सिंह के बेनामी संपत्ति को लेकर बड़ा बयान दिया है.

वाराणसी में विपक्षियों पर ओमप्रकाश राजभर का हमला, नवाब सिंह की बेनामी संपत्ति के लेकर दिया ये बड़ा बयान

वाराणसी, भदैनी मिरर। कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे है. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में विपक्षियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने नबाव सिंह के बेनामी संपत्ति को लेकर बड़ा बयान दिया है.

मीडिया से बातचीत में नवाब सिंह के संपत्ति की जांच के सम्बन्ध में पूछे गये सवाल के जवाब में ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि खिलाफ कोई नहीं है, बस बात यह है कि अपराधी समाजवादी पार्टी का निकलकर सामने आ रहा है तो हम क्या करें. ऐसे लोग को शामिल ही ना करें. इसमें बीजेपी का कोई दोष नहीं और ऐसे लोगों पर बुलडोजर जरुर चलना चाहिए.

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर 69 हजार शिक्षकों पर आये कोर्ट के हैसले पर कहा कि हाईकोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं और जो फैसला है उसे 3 महीने में लागू करने के लिए सरकार कटिबद्ध है. वहीं उन्होंने अरक्षण में कोटा को लेकर आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध करने वाले सपा, बसपा और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोर्ट के लिए तो बात करते हो और जो 22 साल से हमलोग लड़ाई लड़ते हुए आये अब उसपर फैसला आया है तो विरोध किस बात है आपको तो सबक लेना चाहिए.


यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ये सत्ता का चुनाव है. विपक्ष भी हमेशा यही बात करता है और इस बार भी वहीं नतीजे आयेंगे.