BJP सांसद सुब्रत पाठक बोले - PAK एक समाप्त होता राष्ट्र है, एजेंडे पर काम करता है बॉलीवुड...

कन्नौज से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद सुब्रत पाठक रविवार को वाराणसी पहुंचे. काशी विद्वत परिषद के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए सुब्रत पाठक ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की.

BJP सांसद सुब्रत पाठक बोले - PAK एक समाप्त होता राष्ट्र है, एजेंडे पर काम करता है बॉलीवुड...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कन्नौज से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद सुब्रत पाठक रविवार को वाराणसी पहुंचे. काशी विद्वत परिषद के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए सुब्रत पाठक ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा की बाबा का काशी आकर आशीर्वाद लिया. उन्होंने पाकिस्तानी विदेश मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर किए गए अभद्र टिप्पणी को लेकर कहा की पाकिस्तान समाप्त होता राष्ट्र है उसे सबक सिखाने की आवश्यकता नही है. उसने खुद ही आतंकवाद को पाला है जो आज एक बड़े दानव का रूप लेकर पाकिस्तान को ही निगले जा रहा है. पीएम मोदी की तो उन्होंने आने के बाद वहाँ से आने वाले काले धन समेत कई आन्तरिक गतिविधियों पर उन्होंने रोक लगा दिया है. उन्होंने पाकिस्तान की करतूतों को पूरी दुनिया मे उजागर किया है. जिस कारण आज पूरी दुनियां में पाकिस्तान को आतंकी देश की संज्ञा मिल रही है.

सेना के शौर्य पर गर्व है

चीनियों को बंधक बनाने के मामले में कांग्रेस द्वारा की जा रही टिप्पणी पर कहा कि जो लोग हिंदी चीनी भाई- भाई का नारा देते थे. आज उन्ही चीनियों ने हिन्दुस्तान के एक राज्य के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था और वो लोग तब प्रश्न उठा रहे हैं जब भारतीय सेना ने वहां शौर्य का प्रदर्शन किया है, जो पूरे देश ने देखा है. सेना पर किसी भी प्रकार के अविश्वास की जरूरत ही नही है. यह हिंदुस्तान की सेना है जो सर्जिकल स्ट्राईक करjती है, लेकिन तब भी कांग्रेस रोती है और इसे नकली बताती है और आज भी इस घटना पर जो कांग्रेस का रोना है यह कांग्रेस की कुंठित मानसिकता है. मेरे सहित समस्त देशवासियों को भारतीय सेना पर पूर्ण विश्वास है.

एजेंडा पर काम करता है सिनेमा

बॉलीवुड लगातार हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहा है. इस पर कहा कि सिनेमा एक तरह से समाज का पथ प्रदर्शक है. सिनेमा की चीजें समाज के भीतर तक जाती है. सिनेमा ने लंबे समय तक एक एजेंडे पर काम किया है चाहे वह शाहरुख हों या अन्य वह एक एजेंडे का हिस्सा रहे हैं. आज जब वह चीजें उजागर हो रही हैं तो इसका विरोध हो रहा है. अखिलेश द्वारा बीजेपी पर सवाल उठाने की बात पर कहा कि अखिलेश जैसे लोग जो खुद ही वोट बैंक की राजनीति करते हैं वो खुद ही एक एजेंडे का हिस्सा हैं.