गंगा में छलांग लगाकर महिला ने की आत्महत्या, बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल...
दो बेटियों की सहारा मां ने गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली. पिता का कुछ समय पूर्व निधन हो चुका है. मां का भी साया हटने से दोनों बेटियां बदहवास है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। लहुराबीर की रहने वाली हिना लखेजा (40) रविवार शाम लंका के विश्वसुंदरी पुल से गंगा में कूदकर जान दे दी. राहगीरों ने महिला को गंगा में कूदते देख पुलिस को सूचना दी. उधर महिला को गंगा से निकालकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ट्रामा सेंटर भेजा गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
घर से निकली थी दवा लेने
लहुराबीर निवासी हिना खनेजा घर से बच्चों को दवा लेने कहकर निकली थी. राहगीरों के मुताबिक महिला स्कूटी से विश्वसुंदरी पुल पर पहुंची और अपनी स्कूटी खड़ा कर दी. उसके बाद इधर-उधर देखने के बाद गंगा में छलांग लगा दी. महिला के छलांग लगाते ही गंगा में मछली मार रहे लोग उसे निकालकर बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
लंका इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया की स्कूटी के रजिस्ट्रेशन नंबर से परिजनों का पता चल पाया. मृतका हिना की दो बेटियां हैं. हिना के पति दिनेश का कुछ वर्ष पूर्व निधन हो चुका है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मां के आत्मघाती कदम उठाने की जानकारी मिलते ही दोनों बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है. बेटियों ने बताया की मां बाजार से दवा लाने की बात कहकर निकली थी.