रेलवे ट्रैक पर मिले शव का हुआ शिनाख्त, पुलिस ने हत्या में शामिल एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार...

रेलवे ट्रैक पर मिले शव का हुआ शिनाख्त, पुलिस ने हत्या में शामिल एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार...



वाराणसी/भदैनी मिरर। सारनाथ थाना क्षेत्र में गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर मिले अज्ञात शव की शिनाख्त मनीष मिश्रा निवासी नतुई, रुप्पनपुर सारनाथ के रूप में हुई |मृतक के पिता की तहरीर पर सारनाथ थाने में अभियुक्त पंकज सिंह तथा सौरभ पुंज समेत दो अज्ञात के विरूद्ध तहरीर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा की जा रही छानबीन के दौरान रेलवे ट्रैक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग के परीक्षण से अभियुक्तों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त हुए |

इसी सन्दर्भ में शुक्रवार को एडिशनल डीसीपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि  सारनाथ पुलिस द्वारा  हत्या की घटना में सम्मिलित रहे सौरभ पुंज को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल , गमछा आदि बरामद भी किया गया है । डीसीपी ने बताया कि मृतक मनीष तथा अभियुक्तगण एक दूसरे से पूर्व परिचित तथा पड़ोसी रहे है | इनके मध्य पूर्व में 15 जनवरी 2020 को कुछ विवाद हुआ था | अभियुक्त पंकज द्वारा  31 मार्च 2021 की रात्रि में पार्टी के बहाने से मृतक को बुलाकर अपने साथियों के साथ गमछे से गला घोंटकर कर उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेक दिया गया | अभियुक्त से गहन पूछताछ की जा रही है | एक अन्य अभियुक्त पंकज सिंह की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाकर दबिश की कार्यवाही की जा रही है |