सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने प्रभुनारायण पांडेय, शशिकांत दूबे महामंत्री पद पर हुए निर्वाचित...

सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव का मतगणना रविवार को कचहरी परिसर में गहमागहमी के बीच संपन्न हुई. परिणाम की घोषणा रविवार रात 8 बजे वरिष्ठ समिति के चेयरमैन राधे लाल श्रीवास्तव ने की.

सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने प्रभुनारायण पांडेय, शशिकांत दूबे महामंत्री पद पर हुए निर्वाचित...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव का मतगणना रविवार को कचहरी परिसर में गहमागहमी के बीच संपन्न हुई. परिणाम की घोषणा रविवार रात 8 बजे वरिष्ठ समिति के चेयरमैन राधे लाल श्रीवास्तव ने की. प्रत्याशियों के जीत की घोषणा होते ही पूरा परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा. प्रशंसकों और समर्थकों ने विजेताओं को माला से लाद दिया.

सेंट्रल बार के अध्यक्ष पद पर प्रभुनारायण पांडेय 1931 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदी मुरलीधर सिंह को मात दी. मुलीधर सिंह को 1698 वोट मिले. वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर गिरिजेश कुमार सिंह 919 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदी शाहनवाज खान को पटखनी दी. शाहनवाज खान को 798 वोट पाए. महामंत्री पद पर शशिकांत दूबे 1533 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदी राजेश कुमार गुप्ता को हराया. राजेश कुमार गुप्ता को 849 वोट मिले.

कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अंजनी कुमार श्रीवास्तव 717 वोट पाकर निर्वाचित हुए उन्हें जितेंद्र यादव गुड्डू ने टक्कर दी, इन्हे 701 वोट मिले.  संयुक्त मंत्री प्रशासन पद पर रतन दीप सिंह 1213 वोट पाकर निर्वाचित हुए, संयुक्त मंत्री प्रकाशन एवं पुस्तकालय पद पर महेश कुमार त्रिपाठी 1266 वोट पाकर निर्वाचित हुए, आय-व्यय निरीक्षक पद पर मनोज कुमार शुक्ल 2047 वोट पाकर निर्वाचित हुए.

कोषाध्यक्ष पद पर लाल बहादुर लाल 1541 वोट पाकर निर्वाचित हुए. प्रबंध समिति पद (15 वर्ष से अधिक) पर 6 प्रत्याशी शैलेश कुमार पांडेय, आशीष कुमार सिंह, गुरु प्रसाद यादव, मनोज कुमार शर्मा, उमेश कुमार सिंह और सूर्यभान सिंह निर्वाचित हुए. प्रबंध समिति (15 वर्ष से कम तथा 7 वर्ष से अधिक) पद पर अनूप कुमार, प्रेमचंद्र मिश्रा, सुशील कुमार श्रीवास्तव, चंद्रभान मौर्य, आशीष कुमार चौहान और राहुल सिंह निर्वाचित हुए.