कांग्रेस नेता अजय राय नहीं कर सकेंगे 24 घंटे चुनाव प्रचार, PM और CM पर दिए विवादित बयान का चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान...

Congress leader Ajay Rai will not be able to campaign for 24 elections the Election Commission took cognizance of the controversial statement on PM and CM कांग्रेस नेता अजय राय नहीं कर सकेंगे 24 चुनाव प्रचार, PM और CM पर दिए विवादित बयान का चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान...

कांग्रेस नेता अजय राय नहीं कर सकेंगे 24 घंटे चुनाव प्रचार, PM और CM पर दिए विवादित बयान का चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पिंडरा में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के दिये गए विवादित बयान को चुनाव आयोग ने संज्ञान ले लिया है। वायरल हुए वीडियो पर चुनाव आयोग अजय राय द्वारा दिये गए जबाब से संतुष्ट नहीं है। अब उसने शनिवार प्रातः 8 बजे से अगले 24 घंटे तक किसी भी प्रकार के चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया है। 

पहले से दर्ज कराई गई है FIR

बता दें कि पिंडरा विधानसभा से 5 बार विधायक रहे अजय राय को कांग्रेस ने इस बार भी प्रत्याशी बनाया है। पिंडरा के ग्राम राजित तारा में अजय राय ने चौपाल लगाकर लोगों को अपने पक्ष में वोट करने के लिए संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान देते हुए जनता से कहा कि आप लोग नमक रखें रहना 7 मार्च को गड्ढे में गाड़ दिया जाएगा। यह  वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने शिकायत दर्ज करवाई थी। फ्लाइंग स्कॉट टीम (FST) के दरोगा रामकृष्ण यादव की तहरीर पर फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। 

जांचोपरांत दर्ज हुआ मुकदमा

उप जिलाधिकारी पिंडरा राजीव राय तथा सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय ने  उस वक्त बताया कि बीते दिनों कांग्रेस नेता पूर्व विधायक अजय राय के द्वारा एक चौपाल लगाया गया था, जिसका परमिशन नहीं था तथा चौपाल के दौरान दिए गए विवादित बयान को लेकर जनता द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसके जांचोपरांत पूर्व विधायक अजय राय के ऊपर आज उप जिलाधिकारी पिंडरा राजीव राय के आदेश पर धारा 153 ए, 188, 124ए तथा 269 चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया।