सपा नेताओं ने मनायी चौधरी चरण सिंह की जयंती, बोले- किसानों के हित के लिए समर्पित था पूर्व PM का जीवन...
अर्दली बाजार स्थित समाजवादी पार्टी के जिला महानगर कार्यालय में गरीब, मजलूमों एवं किसानों के मसीहा देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंहकी 120वीं जयंती मनायी गयी।
वाराणसी,भदैनी मिरर। अर्दली बाजार स्थित समाजवादी पार्टी के जिला महानगर कार्यालय में गरीब, मजलूमों एवं किसानों के मसीहा देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंहकी 120वीं जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर चौधरी चरण सिंह के जीवन दर्शन पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने अपना सम्पूर्ण जीवन किसानों के हित में समर्पित कर दिया था। उनके इसी समर्पण को सम्मान देने के लिए 23 दिसंबर 2001 से किसान दिवस की शुरुआत की गई। किसान दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य चौधरी चरण सिंह जी को श्रद्धांजलि देना है। चौधरी चरण सिंह जी ने कहा था कि “जब तक किसानों की स्थिति ठीक नहीं होगी, तब तक देश प्रगति नहीं करेगा”।
कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव आनंद मौर्य एवं महानगर महासचिव जितेंद्र यादव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्वमंत्री डाक्टर बहादुर सिंह यादव, जिला महासचिव आनंद मौर्य, वरिष्ठ नेता डाक्टर ओ पी सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष दिलीप डे, महानगर महासचिव जितेंद्र यादव, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, महेंद्र सिंह यादव, समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।