बनारस के संदहा में BSP प्रमुख बोलीं- योगी को मठ भेजने की तैयारी कर ली है जनता, सपा और कांग्रेस पर भी बोली जुबानी हमला...

BSP chief said in Sandaha of Banaras - people have made preparations to send Yogi to the monastery. Spoken attack on SP and Congress too. सातवें चरण के मतदान को लेकर वाराणसी को सभी राजनीतिक दलों ने केंद्र बना लिया है. गुरुवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी जनसभा कर विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.

बनारस के संदहा में BSP प्रमुख बोलीं- योगी को मठ भेजने की तैयारी कर ली है जनता, सपा और कांग्रेस पर भी बोली जुबानी हमला...

वाराणसी,भदैनी मिरर। बनारस में एक तरफ अखिलेश और ममता बनर्जी मंच पर दहाड़ रही थी तो दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी (BSP) जनसभा को संबोधित की। इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में उत्तर प्रदेश की जनता दुखी रही है। कहा कि बसपा अकेले अपने दम पर सभी सीटों पर यह चुनाव लड़ रही है। दावा किया कि वो पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए इस चुनाव में उतरी हैं।

सातवें चरण के विधानसभा चुनाव की सियासी तपिश के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने चौबेपुर के संदहा में कांग्रेस, सपा और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि इन सरकारों में पिछड़ों और दलितों की सिर्फ अनदेखी और उत्पीड़न हुआ है। इनकी संकीर्ण मानसिकता से हर वर्ग की क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि सत्ता में बसपा दोबारा लौटी तो भदोही का नाम फिर से संत रविदास नगर किया जाएगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमलावर हुई बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इन्हें सिर्फ मुस्लिम, ब्राह्मण और दलितों में गुंडे, माफिया नजर आते हैं और उनके घरों और संपत्ति को उजाड़ते हैं। जबकि एक वर्ग पर उनकी नहीं चलती बल्कि उन्हें संरक्षण दिया जाता है। बसपा सत्ता में लौटी उन खास वर्ग के माफियाओं के घरों पर बुलडोजर चलेंगे।

मायावती ने जनता से आह्वान किया कि यूपी से योगी को फिर से मठ में भेजने की आप सभी तैयारी करें। यह द्वेषवश की भावना से राजनीति करते हैं। अगर हमारी पार्टी सत्ता में लौटी तो सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की तर्ज पर विकास कार्यों को पूरा कराया जाएगा। सपा और भाजपा ने जिन विकास कार्यों को अधूरा छोड़ा या उन्हें बंद कर दिया, उन्हें बसपा फिर से शुरू करेगी।

कहा कि मीडिया के सर्वे और रिपोर्ट पर आप लोग भरोसा ना करें। हम फिर से सत्ता में लौट रहे हैं। अपील किया कि पोलिंग बूथ को जिताना है और बसपा को सत्ता में लाना है। वोट वाले दिन सात मार्च को हर परिवार का सदस्य अपना वोट जरूर दें।