काशी में हरीश रावत ने बांधे कांग्रेस के तारीफों के पुल, केंद्र और योगी सरकार को घेरा...

Harish Rawat tied the bridge of praise of Congress in Kashi surrounded the Center and Yogi governmentकाशी में हरीश रावत ने बांधे कांग्रेस के तारीफों के पुल, केंद्र और योगी सरकार को घेरा...

काशी में हरीश रावत ने बांधे कांग्रेस के तारीफों के पुल, केंद्र और योगी सरकार को घेरा...

वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने दावा किया कि यूपी में कांग्रेस अपने दम पर सत्ता में वापसी करेगी। शुक्रवार को वह काशी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा, सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का एक-एक सिपाही लड़ाई लड़ने को तैयार है। कहा कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने बेहतरीन और शानदार काम किया है। पिछले चार सालों से जिस तरह से एक मजबूत और सशक्त विपक्ष के रूप में कांग्रेस ने कोरोना महामारी से लेकर महिला असुरक्षा, दलित उत्पीड़न, सीएए व एनआरसी सहित जनता से जुड़े हर तरह के मुद्दों को उठाया व उसे मुखर किया। 

नई उम्मीद बनकर उभरी है कांग्रेस

हरीश रावत ने कहा कि आज कांग्रेस अपनी मेहनत के बल पर जिस तरह से उत्तर प्रदेश में योगी मोदी के तिलिस्म को ढहाया वह जनता के मन मे एक नई उम्मीद बनकर उभरी है। उत्तर प्रदेश में पिछले तीस वर्षों से सपा, भाजपा और बसपा ने एक नई तरह की राजनीति शुरू की है, जोकि एक दूसरे के पूरक हैं। यह सभी दल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।

नकरात्मक राजनीति से ऊब चुकी है जनता

हरीश रावत ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता सपा ,बसपा और भाजपा की नकारात्मक राजनीति से ऊब चुकी है। प्रियंका गांधी के नेतृत्व में आज जिस तरह से कांग्रेस ने सकारात्मक सोच और महिलाओं, युवाओं, किसानों, बेरोजगार लोगों ,दलितों तथा मध्यम वर्ग के लोगों के रोजगार व जीवन सुरक्षा को लेकर अपने चुनावी घोषणापत्र में जो वादे किए हैं, उससे जनता में एक नई उम्मीद जगी है । मुझे पूरा भरोसा है कि इसबार उत्तर प्रदेश की जनता जाति धर्म से ऊपर उठकर कांग्रेस को वोट करेगी तथा उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएगी।

बेपटरी हो चुकी है अर्थव्यवस्था

हरीश रावत ने कहा कि आज जिस तरह से भाजपा के राज में संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को कुचला जा रहा है, यह बेहद गम्भीर बात है। केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की सभी बड़ी कंपनियों को लगातार बेच रही है। जीडीपी की हालत खस्ता है। अर्थव्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। मोदी सरकार ने आम जनता पर गैरवाजिब टैक्स थोपकर जनता को कमरतोड़ मंहगाई की मार से त्रस्त कर दिया है। घरेलू गैस, डीजल - पेट्रोल, बिजली तथा खाने पीने की चीजों के दामो में बेतहाशा बृद्धि, खाद्यान्न तेलों के दामो का दोगुने से भी ज्यादे की बृद्धि ने उत्तर प्रदेश की जनता को त्रस्त कर दिया है। इन सारी परिस्थितियों ने आज जनता को कांग्रेस के साथ आने को मजबूर कर दिया है क्योंकि आज जनता को सिर्फ कांग्रेस पर ही भरोसा है।

सरकार की विफलताओं के खिलाफ लड़ रहे राहुल

हरीश रावत ने कहा कि जनता यह भली भांति देख रही है कि राहुल गांधी ने नोट बंदी, गलत जीएसटी नीति, आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार की नाकामियों व सामरिक और वैदेशिक मोर्चे पर मोदी सरकार की विफलताओं व किसानों की मांगों को लेकर जिस तरह देश की जनता के साथ खड़े रहे वह अपने आप मे एक मिसाल है। राहुल गांधी ने देश मे आने वाली हर समस्या को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को आगाह किया, पर दुर्भाग्य की बात है कि मोदी सरकार ने राहुल गांधी की बातों को गंभीरता से न लेकर देश की जनता को भयानक संकट में डाल दिया। उन्होंने कहा कि आज एक तरफ जहां केंद्र में राहुल गांधी मोदी सरकार की विफलताओं के खिलाफ लड़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रियंका गांधी यूपी की योगी सरकार की हर जुल्मों से लड़ते हुए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को एक मजबूत विपक्षी दल के रूप में खड़ा किया।

मजबूत विपक्ष के रूप में बनाई जनता के दिल मे जगह

हाथरस, उन्नाव, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र के उम्भा में हुए नरसंहार और कोरोना काल मे जनता के हर दुःख दर्द में जिस तरह से प्रियंका गांधी व कांग्रेस के लोग जनता की मदद कर रहे थे, उससे हमने एक मजबूत विपक्षी दल के रूप में जनता के दिल मे जगह बनाई है। जिस कठिन समय में हम जनता की मदद कर रहे थे, उस वक्त सपा और अखिलेश यादव व अन्य विपक्ष के लोग दूर दूर तक कहीं नजर नही आ रहे थे।