घर बैठे ऐसे मंगवाएं काशी विश्वनाथ का प्रसाद : महाशिवरात्रि को लेकर डाक विभाग की पहल, खर्च करने होंगे मात्र 251 रुपये...

Get Kashi Vishwanath s Prasad from home like this Postal Department s initiative regarding Mahashivratriघर बैठे ऐसे मंगवाएं काशी विश्वनाथ का प्रसाद : महाशिवरात्रि को लेकर डाक विभाग की पहल, खर्च करने होंगे मात्र 251 रुपये...

घर बैठे ऐसे मंगवाएं काशी विश्वनाथ का प्रसाद : महाशिवरात्रि को लेकर डाक विभाग की पहल, खर्च करने होंगे मात्र 251 रुपये...

वाराणसी,भदैनी मिरर। देवों के देव महादेव का प्रसाद अब भक्त महाशिवरात्रि पर घर बैठे प्राप्त कर सकते है। उसके लिए केवल 251 रुपये खर्च करने होंगे। इसके लिए डाक विभाग और श्री काशी विश्वनाथ धाम ट्रस्ट से हुए एग्रीमेंट के तहत स्पीड पोस्ट से प्रसाद देश भर में पहुंचाया जाएगा। 

श्री काशी विश्वनाथ धाम के दिव्य-नव्य धाम बनने के बाद हो रही भक्तों की भीड़ को देखते हुए यह पहल की गई है। शुक्रवार को वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि अब वह घर बैठे डाक विभाग के माध्यम से स्पीड पोस्ट के द्वारा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का प्रसाद भक्त प्राप्त कर सकेंगे।
इसके तहत अपने नजदीकी डाकघर से मात्र 251 रुपये का ई-मनीआर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल-221001 के नाम भेजना होगा। ई-मनीऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा तत्काल दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद भेज दिया जाएगा। डिब्बा बंद प्रसाद टेंपर प्रूफ इनवेलप में होगा। इससे किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी। इसके अलावा इसे मात्र 201 रुपए में वाराणसी सिटी डाकघर के काउंटर से भी प्राप्त किया जा सकता है। इस वित्तीय वर्ष में देश के विभिन्न भागों में लगभग 1500 लोगों को यह प्रसाद भेजा जा चुका है।


यह सामग्री पहुंचेगी प्रसाद में

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि प्रसाद में श्रीकाशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की छवि, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, 108 दाने की रुद्राक्ष की माला, बेलपत्र, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भोले बाबा की छवि अंकित सिक्का, भभूति, रक्षा सूत्र, रुद्राक्ष मनका, मेवा, मिश्री का पैकेट शामिल रहेगा।
वहीं, वाराणसी पूर्वी मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर राजन ने बताया कि डाक विभाग ने इस बात के भी प्रबंध किए हैं कि भक्तों को उनके मोबाइल नंबर पर स्पीड पोस्ट का विवरण एसएमएस के माध्यम से मिले। इसके लिए भक्तों को ई-मनीऑर्डर में अपना पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य होगा।