निकाय चुनाव में भाजपा का ही खिलेगा कमल, अखिलेश-शिवपाल के एक होने पर केशव प्रसाद मौर्या ने साधा निशाना...
निकाय चुनाव की तैयारियों के बैठक में शामिल होने वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा की उपचुनाव से लेकर निकाय चुनाव तक कमल ही खिलेगा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या शनिवार को नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा महानगर की बैठक में शामिल होने वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान समाजवादी पार्टी पर बड़ा बयान दिया. मैनपुरी लोकसभा के उपचुनाव के लिए चाचा शिवपाल और अखिलेश यादव के साथ चुनाव प्रचार करने के सवाल पर कहा की, वह अकेले लड़े या एक साथ लड़े.. खिलेगा तो कमल ही. जनता गुंडागर्दी, माफियागीरी और अपराध के खिलाफ भाजपा के साथ खड़ी है. उत्तर प्रदेश में तीनों जगह के उप चुनाव एकतरफा होते जा रहे हैे.
ट्रिपल इंजन की बनेंगी सरकार
आगामी नगर निकाय चुनाव तैयारी को लेकर केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि तैयारी चल रही है. नगर निकायों में भाजपा का कमल पहले से ही खिला हुआ है. हम पूरे विश्वास के साथ कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में भाजपा का कमल ही खिलेगा. तय मानकर चलिए उत्तर प्रदेश की जनता अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने जा रही है.
वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सोशल मीडिया पर बीजेपी पर निशाना साधने के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्या ने कहा की बहनजी कुछ न कुछ हमला रोज बोलती है. हम लोग हमला देखते रहते हैं.
काशी आगमन को लेकर उन्होंने कहा कि यहां आना तो सौभाग्य की बात है. यहां आने से बाबा विश्वनाथ और काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के दर्शन हो जाते हैं. पार्टी के वरिष्ठ साथियों और साथी कार्यकर्ताओं से भेंट हो जाती है. इससे बढ़िया भला और क्या होगा...? कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बाबा दरबार में दर्शन पूजन किया. काशी-तमिल संगमम् को लेकर डिप्टी सीएम केशव ने कहा कि इस आयोजन को लेकर इतनी खुशी है कि उसे शब्द नहीं दिया जा सकता है. काशी और तमिलनाडु के लोगों का एक-दूसरे से आत्मीय संबंध मजबूत हो रहा है. दोनों ही जगह के लोग इतने खुश हैं कि उन्हें देख कर ही आनंद आ जा रहा है.