मुलायम सिंह की आकृति उकेरकर सपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, बोले मनोज राय धूपचंडी- नेता जी ने करोड़ों लोगों की जिंदगी बदली...
सपा सुप्रीमो और केंद्रीय रक्षामंत्री और सूबे के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की पहली जयंती सपा कार्यकर्ताओं ने अनूठे अंदाज में मनाया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। सपा सुप्रीमो और केंद्रीय रक्षामंत्री और सूबे के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की पहली जयंती सपा कार्यकर्ताओं ने अनूठे अंदाज में मनाया. वाराणसी में गंगा पार रेती में मुलायम सिंह की आकृति उकेर कर सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर मुलायम सिंह यादव अमर रहें के नारे लगाए.
मार्गदर्शक का जाना खल गया
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने कहा की आज हम सभी समाजवादी पार्टी के सिपाहियों ने अपने मार्गदर्शक का 84 वीं जयंती मनाई है. धरतीपुत्र और हम सभी के मार्गदर्शक का जाना खल गया है. पूरे प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर नेताजी की जयंती मनाई जा रही है. उन्होंने कहा की नेताजी जिन्होंने करोड़ो लोगों के जीवन स्तर को बदला है, चाहे वो किसी भी जाति या धर्म के हो. अब जब नेताजी हमारे बीच नहीं है तो उनकी जयंती मां गंगा की गोद में उनकी आकृति बनाकर हमने श्रद्धा सुमन अर्पित की है.
वहीं सपा नेता सत्यप्रकाश ने बताया की नेताजी ने गरीब, पिछड़े, शोषित और वंचित लोगों को जमीन से उठाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया. उनके देहावसान के बाद आज उनकी पहली जयंती है. जिस अवसर पर हमने कला के माध्यम से उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्य किया है.