मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों के पिता ने शव लेने से किया मना, बोले परिजन- दोनों सक्रिय बदमाश थे हमारा कोई लेना देना नहीं..
वाराणसी पुलिस द्वारा लक्सा थाने पर तैनात दरोगा अजय यादव को गोली मारकर पिस्टल लूटने वाले बदमाशों सगे भाई मनीष और रजनीश के पिता शिव शंकर ने अपने ही पुत्रों का शव लेने से मना कर दिया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी पुलिस द्वारा लक्सा थाने पर तैनात दरोगा अजय यादव को गोली मारकर पिस्टल लूटने वाले बदमाशों सगे भाई मनीष और रजनीश के पिता शिव शंकर ने अपने ही पुत्रों का शव लेने से मना कर दिया है.
बिहार के समस्तीपुर स्थित मोहिनुद्दीनगर निवासी शिवशंकर ने कहा की "दोनो सक्रिय अपराधी थे, कभी घर नहीं आते थे, हमारा उनसे कोई लेना देना नहीं है और नाही हम उनका शव लेने वाराणसी जायेंगे".
इसी को कहते हैं मुसीबत में अपने भी साथ छोड़ जाते हैं. पिता ने अपने सगे पुत्रों का शव लेने से इंकार तब किया जब मुठभेड़ में मृत घोषित होने के बाद बड़ागांव पुलिस ने बिहार के समस्तीपुर स्थित मोहिनुद्दीनगर पुलिस से परिजनों को शव लेने के लिए नोटिस भेजा था. बिहार पुलिस ने जब गांव में परिवार को नोटिस थमाया तो पिता शिवशंकर ने लिखित जवाब दिया.