मैरेज लॉन से बैग चोरी: पुलिस ने घूंघट वाली महिला को 24 घंटे में किया गिरफ्तार, जेवरात, नगदी और आईफोन बरामद...
वाराणसी की लोहता पुलिस ने मैरेज लॉन से बैग चोरी करने वाली महिला को 24 घंटे के भीतर धर दबोचा है. हैड बैग में रखें सभी समान भी बरामद हुआ है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। लोहता पुलिस ने मैरेज लॉन से गहने और पैसों से भरा हैंडबैग लेकर फरार होने वाली घूंघट वाली महिला जंसा बाजार निवासी ज्योति मौर्या को चौबीस घंटे में सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार कर पूरा माल बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी महिला को कोरौता चौराहा से चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है.
थानाध्यक्ष लोहता राजकुमार पाण्डेय ने बताया की शुक्रवार की रात भगवानपुर थाना लंका निवासी विजय जायसवाल की पत्नी लोहता स्थित एक मैरिज लॉन मे अपनी मां के साथ रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आई थी. जहां उन्होंने अपने हैंडबैग अपनी मां को देकर भोजन करने चली गई. इसी दौरान एक महिला घूंघट में आई और उनकी मां से हैंडबैग लेकर चली गई. विजय जायसवाल की शिकायत पर लोहता पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया तो महिला लॉन से निकलकर एक ऑटो से जाती दिखी. पुलिस टीम ने सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार महिला के पास से हैंडबैग में रखा 1 एप्पल आईफोन, 7 मोबाइल फोन, 1 चार्जर,1 जोड़ी पायल और ₹10 हजार रुपये नगद बरामद हुआ है.
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय, दरोगा संदीप कुमार सिंह, कांस्टेबल अजीत कुमार, कांस्टेबल आदित्य कुमार महिला आरक्षी जया त्रिपाठी शामिल रही.