कर्मचारियों ने ATM की जगह भर ली अपनी जेब, ऑडिट में पकड़ी गई 6.31 लाख की चोरी, पुलिस कर रही तलाश...
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एटीएम मशीन में कैश लोड करने वाले दो कर्मचारियों ने पैसे को मशीन में न डालकर अपने जेब में डाल लिया है। दोनों कर्मचारियों की यह करतूत ऑडिट के दौरान पकड़ी गई, जैसे ही उन्हें यह बात पता चली वह फरार है। अब सिगरा थाने की पुलिस आरोपी दोनों कर्मियों की तलाश कर रही है।
सीएमएस इंफोसिस्टम लिमिटेड कंपनी के मैनेजर बृजेश सिंह ने सिगरा थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। बृजेश के अनुसार कंपनी में वाराणसी के सोयेपुर गांव का युवक और प्रतापगढ़ जिले के महिमापुर गांव का युवक बतौर कस्टोडियन काम करते थे। दोनों का मुख्य काम एटीएम में कैश लोड करना था। दोनों कर्मचारियों ने एटीएम में कैश डालने के दौरान बीती 22 मार्च से 2 अप्रैल के बीच छह लाख इकतीस हजार सात सौ रुपये गायब कर दिए। एटीएम की ऑडिट रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ तो जांच कराई गई। जांच में गड़बड़ी उजागर होने पर सिगरा थाने की पुलिस को कार्रवाई के लिए सूचना दी गई।
सिगरा इंस्पेक्टर अनूप शुक्ला ने बताया कि कंपनी की ओर से दोनों कर्मचारियों के गबन से संबंधित कागजात उपलब्ध कराया गया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 409 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीम गठित की गई है।