जेल में हुई दोस्ती छूटते ही करने लगे चोरी: मड़ुवाडीह पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार, सोनार भी धराया
वाराणसी,भदैनी मिरर। मंडुवाडीह पुलिस ने रविवार को दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से जेवरात नकदी बरामद की है। इसके अलावा चोरी का जेवरात खरीदने वाले सोनार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों चोरों की दोस्ती जेल की सलाखों के पीछे हुई थी। जमानत पर छूट कर दोनों बाहर आए तो चोरी करने लगे। आरोपियों को अदालत में पेश कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
पुलिस की गिरफ्त में दो चोर और सोनार
नशे की लत ने बना दिया अपराधी
पुलिस ने बीएलडब्ल्यू स्थित मालगोदाम के पास से भेलूपुर निवासी जीतू गौड़ उर्फ जितेंद्र और चंदौली के मुगलसराय थाना अंतर्गत भोजपुर पड़ाव निवासी महावीर दुबे को गिरफ्तार किया। दोनों से मिली जानकारी के आधार पर चोरी के जेवर खरीदने वाले कबीरचौरा निवासी सर्राफ वारिस सेठ उर्फ छोटू को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने बताया कि मई 2020 के पहले दोनों जेल से छूटे तो लॉकडाउन के कारण उनके पास कोई काम नहीं था। दोनों शराब और गांजा पीने के आदी भी थे। बगैर पैसे के दोनों को कहीं से भी शराब और गांजा नहीं मिल पा रहा था।
दिन में करते थे रेकी, रात को देते थे अंजाम
दोनों बंद मकानों की दिन में रेकी कर रात में चोरी करते थे। फिर चोरी के गहने वारिस सेठ को बेच देते थे। दोनों बीएलडब्ल्यू स्थित मालगोदाम की रेकी ही करने आए थे, लेकिन तभी गश्त करते हुए पुलिस आ गई और वह पकड़े गए। दोनों के पास से 1,10,000 रुपए, सोने की 1 अंगूठी, 3 मोबाइल और चोरी में काम आने वाले उपकरण बरामद हुए हैं।