पुजारी ने मन्दिर में लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी...
वाराणसी, भदैनी मिरर। अन्नपूर्णा मंदिर प्रांगण स्थित राम मंदिर परिसर के ऊपरी मंजिल पर मंगलवार की दोपहर उमेश मिश्रा (40) नामक पुजारी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची दशाश्वमेध पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौके पर पहुंचे ACP दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया कि मृतक मूल रूप से मध्य प्रदेश के सागर जिले का रहने वाला था। करीब 15 वर्षों से नारायणपुर-टेंगड़ा मोड़ पर मकान बनवा कर रहा था। मंदिर में मौजूद पुजारियों ने बताया कि मंदिर के देख रेख की जिम्मेदारी उमेश पर थी। दोपहर एक बजे तक एकदम सामान्य था।
सबसे बातचीत करके मंदिर के ऊपर बने रूम में गया और किसी वक़्त फांसी लगा ली। काफी देर तक जब उमेश नीचे नहीं उतरे तो अन्य पुजारियों ने ऊपर जाकर देखा तो वह गाटर में लगें हुक के सहारे गमछा से फांसी लगा लिया था।
तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे आत्महत्या करने की वजह स्पष्ट हो सके। ACP ने बताया परिजनों ने पूछताछ की जा रही है। 12 वर्ष से ज्यादा विवाह को हो गए थे। मृतक को एक 08 वर्ष का बेटा है। राम मंदिर जिला जज के अंडर में है वहा की जिम्मेदारी डिस्ट्रिक ज़ज की होती है।