शराब कारोबारी से लूट: दिनदहाड़े असलहे के दम पर 3 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, पुलिस टीमें गठित कर जांच शुरु...

Robbery from liquor merchant 3 miscreants carried out the incident on the basis of firearms in broad daylight. दिनदहाड़े हौसलाबुलंद बदमाशों ने असलहे के दम पर शराब कारोबारी को लूट लिया है. घटना को लेकर पुलिस टीमें गठित कर जांच शुरु कर दी गई है.

शराब कारोबारी से लूट: दिनदहाड़े असलहे के दम पर 3 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, पुलिस टीमें गठित कर जांच शुरु...

वाराणसी,भदैनी मिरर। ग्रामीण के सिंधोरा थानाक्षेत्र के ओदार मार्ग पर बेखौफ बदमाशों ने शराब कारोबारी को पिस्टल से आतंकित कर दिनदहाड़े पैसे लूटकर फरार हो गए। थाने पहुंचकर जब पीड़ित की सूचना दी तो हड़कंप मच गया, जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारी थाने पहुंचे और घटना के अनावरण के लिए स्थानीय थाने और क्राइम की टीम गठित कर दी। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा कायम कर लिया गया है। 

ठेके से लौटते वक्त हुई घटना

चौबेपुर थाने के डुबकियां निवासी पिंटू जायसवाल का ओदार (सिंधोरा) में शराब ठेका है। आज सुबह करीब आठ बजे वह शराब के ठेके से वापस घर को जा रहे थे तभी दीनदासपुर ग्राम के पास बाइक सवार बदमाशो ने ओवरटेक कर रोका और असलहे के बल पर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना से भयभीत शराब कारोबारी दोपहर में जब थाने पंहुचा तो घटना की जानकारी होने के बाद विभाग में हडकंप मचा गया। शराब कारोबारी से लगभग ढाई लाख की लूट हुई है। 

टीमें गठित कर तलाश शुरू

सिंधोरा एसओ वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही आपसास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है। अपाचे गाड़ी से 3 युवक पिस्टल के बल पर घटना को अंजाम दिए है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर क्राइम ब्रांच और स्थानीय थाने की पुलिस टीम बदमाशों की धड़पकड़ में जुट गई है। कुछ तस्वीरें भी टीम के हाथ लगी है, घटना का जल्द अनावरण कर लिया जाएगा।