संरक्षित किए जाए सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गोवंश, आश्रय स्थलों पर व्यवस्थाएं सुदृण करने के निर्देश...
Destitute cows roaming on the roads to be protected, instructions to strengthen the arrangements at the shelter places. जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बैठक में निर्देश दिया है कि सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गोवंशों को संरक्षित किए जाए.
वाराणसी, भदैनी मिरर। सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गौवंशों को लेकर जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने कहा है की उन्हें शीघ्र संरक्षित किया जाए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है की मुख्यमंत्री सहभागिता योजना में सुपुर्दगी को बढ़ाए जाने तथा प्रत्येक माह भुगतान किए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।
आश्रय स्थलों पर न हो मूलभूत सुविधाओं की कमी
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा बुधवार को विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय गोवंश आश्रय स्थल की अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति के बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी गोवंश आश्रय स्थलों पर मूलभूत सुविधाओ के साथ ही भूसे का पर्याप्त भंडारण प्रत्येक दशा में उपलब्ध हो। गोवंश आश्रय स्थलों पर पशुओं को पीने की पानी, आवश्यकतानुसार दवाओं की उपलब्धता तथा पशुओं को छाया की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलता कतई न बरती जाए।