पुलिस कमिश्नर ने DV-PST सेंटर का किया निरीक्षण, पकड़ा जा चुका है सॉल्वर की मदद से परीक्षा पास करने वाला अभ्यर्थी...
Police commissioner inspected DV-PST center. The candidate who passed the exam with the help of solver has been caught. पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बुधवार को उत्तर प्रदेश दरोगा भर्ती परीक्षा के दस्तावेज एवं शारीरिक परीक्षण केंद्र का निरीक्षण किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस आयुक्त (CP) वाराणसी ए. सतीश गणेश ने बुधवार को यूपी दरोगा भर्ती परीक्षा के दस्तावेज एवं शारीरिक सत्यापन केन्द्र (DV/PST Center) का निरीक्षण किया। इस दौरान सीपी ने सत्यापन प्रक्रिया को देख निर्देशित किया कि सत्यापन प्रक्रिया में लगे सम्बन्धित अधिकारीगण भर्ती प्रक्रिया का सुगमता से संचालन करायें। पुलिस आयुक्त ने निर्देशित किया कि अभ्यर्थी को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए।
पकड़ा जा चुका है सॉल्वर की मदद से परीक्षा पास करने वाला
(साल भर की मदद से लिखित परीक्षा पास करने वाला सेनपाल सिन्हा)
सॉल्वर की मदद से यूपी दरोगा भर्ती की लिखित परीक्षा पास करने वाले एक अभ्यर्थी को पुलिस ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (DV-PST) के दौरान बीते 29 अप्रैल को पकड़ चुकी है। गिरफ्त में आए आरोपी की शिनाख्त संतकबीर नगर के बारीहडीह निवासी सेनपाल सिन्हा के तौर पर हुई थी। बीते साल के नवंबर-दिसंबर महीने में आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस की दरोगा भर्ती की लिखित परीक्षा अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित हुई थी। लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट का काम इन दिनों पुलिस लाइन में चल रहा है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान स्नातक द्वितीय वर्ष के अंकपत्र दुरुस्त न होने पर पुलिस अफसरों ने उसे शपथ पत्र लिखने के लिए कहा था।
शपथ पत्र लिखने के दौरान ही सेनपाल अटक गया तो पुलिस अफसरों को उस पर शक हुआ। इसके बाद बायोमीट्रिक मिलान में भी गड़बड़ी मिली तो शंका के आधार पर सेनपाल से पूछताछ शुरू की गई। पहले तो उसने पुलिस अफसरों को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन कड़ाई से हुई पूछताछ में उसने स्वीकार कर लिया कि उसकी जगह लिखित परीक्षा में कोई और शामिल हुआ था। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया था कि उसकी जगह लिखित परीक्षा में शामिल हुआ सोनू को गिरफ्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम लगी हुई है।