चोलापुर थाने पर SP देहात ने सुनी फरियाद, समाधान दिवस पर सबको उपस्थित रहने का निर्देश, बोले- गुणवत्तापूर्ण हो समाधान

चोलापुर थाने पर SP देहात ने सुनी फरियाद, समाधान दिवस पर सबको उपस्थित रहने का निर्देश, बोले- गुणवत्तापूर्ण हो समाधान

वाराणसी,भदैनी मिरर। संपूर्ण समाधान दिवस पर शनिवार को एसपी रूरल अमित वर्मा ने चोलापुर थाने पर जनता की फरियाद सुनी। उन्होंने फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं, लेखपाल के उपस्थित न होने पर कई फरियादियों को मायूस होकर लौटना पड़ा। एसपी देहात ने अगले समाधान दिवस पर उपस्थिति के लिए संबंधितों को निर्देशित किया।

कहा की राजस्व की समस्या हो या थाना का हो सभी समस्याओं को सूचीबद्ध करे। उन्होंने कहा कि आपकी ड्यूटी बनती है जिस क्षेत्र का लेखपाल हो राजस्व अधिकारी हो आपकी जिम्मेदारी बनती है अपने साथ लेकर ग्रामीण जनता का समाधान करने का प्रयास करें।

भूमि विवाद से संबंधित मामलों के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग को संयुक्त रुप से गुणवत्ता पूर्वक व समय से निस्तारण करने का आदेश दिया। इस दौरान थाना रजिस्टर चेक किया और थाना प्रभारी संजीत बहादुर सिंह को निर्देशित करते हुए ग्रामीणों की शिकायत का निवारण करने को कहा।