वरुणा तट की सफाई को चला अभियान, CRPF ने दिया योगदान, नदी के ड्रेनेज के निर्देश

Campaign to clean Varuna coast CRPF contributed instructions for drainage of riverवरुणा तट की सफाई को चला अभियान, CRPF ने दिया योगदान, नदी के ड्रेनेज के निर्देश

वरुणा तट की सफाई को चला अभियान, CRPF ने दिया योगदान, नदी के ड्रेनेज के निर्देश

वाराणसी,भदैनी मिरर। सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिहं द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ ,एवं हरित वरुणा अभियान के तहत नगर निगम के साथ साथ गंगा टास्क फोर्स, 95 बटालिएन सी आर पी एफ, सृजन संस्था के सदस्यों ने वरुणा किनारे साफ–सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया व जल संरक्षण की शपथ दिलाई। 

कार्यक्रम का मार्गदर्शन कमिश्नर वाराणसी दीपक अग्रवाल ने किया। इस दौरान डी एम कौशल राज शर्मा ने पूर्ण रुप से सफल बनाने हेतु आश्वन दिया साथ ही कमिश्नर ने इसमे तकनीकी रुप से मशीनरी से ड्रेजिगं करने हेतु नगर निगम एवं सिचाई विभाग को निर्देशित किया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रिय अधिकारी कालिका सिहं  ने किया। साथ ही 137 बटालियन के सूबेदार किशोर सिंह,राकेश वर्मा नगर निगम ने भी अपनी टीम के साथ कार्यक्रम में भागीदारी की।