थानों से मिले जनता को राहत: CP का निर्देश भ्रष्टाचार की शिकायत पर नपेंगे प्रभारी, क्षेत्र में अवैध कार्य हुआ तो होगी कार्रवाई...
गोमती और वरुणा जोन के नए थाना और चौकी प्रभारियों संग पुलिस कमिश्नर ने पुलिस लाइन ऑडिटोरियम में बैठक की. उन्होंने सख्त हिदायत दी की जनता से दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं होगा और भ्रष्टाचार में लिप्तता मिलने पर प्रभारी बख्शे नहीं जायेगे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी ए. सतीश गणेश ने शनिवार को यातायात पुलिस लाईन स्थित ऑडिटोरियम में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के गोमती और वरूणा जोन में से हाल ही में जुड़े थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारी स्तर के साथ बैठक की. बैठक में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) संतोष कुमार सिंह भी उपस्थित रहें. पुलिस कमिश्नर ने बैठक में निर्देशित किया की अपराधियों के विरूद्ध जीरो टालरेंस की नीति के अनुरूप कार्यवाही कर विभिन्न गिरोह जैसे स्कॉर्पियन, हंटर के गतिविधियों पर अकुंश लगाए जाए.
थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया की भू-माफियाओं पर शिकंजा हर हाल में कसा जाना चाहिए,
आम जनमानस के मध्य पुलिस की दृष्यता बनाये रखे जाने के लिए भी निर्देशित किया ताकि आम जनमानस में सुरक्षा का भाव उत्पन्न हो सके. बैठक में उपस्थित प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को बेहतरीन टर्न आउट के
साथ-साथ उच्च कोटि के अनुशासन का पालन किये जाने हेतु निर्देशित किया और यह हिदायत दी कि यदि किसी के विरूद्ध भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त होती है तो उसे किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस का व्यवहार आम जनमानस के प्रति उच्च कोटि का बनाये रखे जाने हेतु निर्देशित किया.
पुलिस कमिश्नर ने चेताया की किसी के विरूद्ध आम जनमानस से दुर्व्यहार की शिकायत प्राप्त होती है तो कठोर कार्यवाही की जायेगी. बच्चे / बुजुर्ग / महिलाओं के प्रति उच्च कोटि की संवेदनशीलता के साथ उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में उचित कार्यवाही हो. पुलिस कमिश्नर ने अंत में कहा की जनता को थाने से ही राहत मिले, यह सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने साथ ही निर्देशित किया की क्षेत्र में अवैध कार्य की शिकायत मिलती है तो हर हाल में करवाई होगी.