पैसे लूटने के लिए सिर पर वार कर की थी दो लोगों की हत्या, गांजा पीने के बाद चार आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम...

पैसे लूटने के लिए नाबालिग सहित चार आरोपियों ने सिर पर हमला कर मालगोदाम के पास जग्गन और आदमपुर में एक और व्यक्ति की हत्या की थी. जैतपुरा पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़कर घटना का पर्दाफाश कर दिया है.

पैसे लूटने के लिए सिर पर वार कर की थी दो लोगों की हत्या, गांजा पीने के बाद चार आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जैतपुरा सिटी स्टेशन के सामने स्थित मालगोदाम के समीप मिले रघुनाथपुर थाना सारनाथ निवासी जग्गन यादव की हत्या सिर पर लकड़ी के टुकड़े से हमला करके किया गया था. जैतपुरा पुलिस ने सोनू उर्फ मो. रफअत निवासी लालकुआं जलालीपुरा, फैजू उर्फ सोबू निवासी शैलपुत्री चौहानी जलालीपुरा थाना जैतपुरा के अलावा एक नाबालिग को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया है. आरोपियों को डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने अपने कार्यालय में मीडिया के सामने पेश किया.

लूटपाट में हुई थी हत्या 

डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने बताया की प्रभारी निरीक्षक मथुरा राय अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर सिटी रेलवे स्टेशन रेलवे कालोनी के कण्डम मकान के पास आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूछताछ की तो तीनों ने बताया की वह 19 नवंबर की रात 8 बजे मालगोदाम की दूसरी तरफ खाली खण्डहर मकान में गांजा पिये. पास में पैसा नहीं होने पर गोलगड्डा की तरफ से जग्गन से पैसे छीनने का प्रयास किया. जिसमें झगड़ा होने पर पीछे से जग्गन के सिर पर लकड़ी के टुकड़े से मार दिया. जिससे जग्गन की मौत हो गई. मरने वाले व्यक्ति के पास कोई पैसा भी नहीं मिला. फिर तीनों 20 नवंबर की सुबह करीब तीन बजे गोलगड्डा तिराहे पर फिर से इकट्ठा हुए तथा फिर से पैसा छिनने की योजना बनाये, जहां से गोलगड्डा से नेशनल कालेज की तरफ गये. तभी रात्रि करीब साढ़े तीन बजे एक व्यक्ति आदमपुर की तरफ जा रहा था. उसके सिर पर उसी बल्ली के टुकड़े से मारकर उसके पाकेट से 200 निकाल लिए. इस व्यक्ति की भी इलाज के दौरान कबीरचौरा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.