नाव में भरा पानी: बिना लाइफ जैकेट के 34 यात्रियों से भरी थी नाव, दो यात्री अस्पताल में भर्ती... 

दशाश्वमेध घाट के उस पार गंगा में नाव में पानी भर जाने से बड़ा हादसा हो गया. नाव में 34 यात्री बिना किसी लाइफ जैकेट के सवार थे. नाविक घटना के बाद फरार हो गया है. दो यात्री को बीएचयू में भर्ती करवाया गया है, जिनकी स्थिति सामान्य है.

नाव में भरा पानी: बिना लाइफ जैकेट के 34 यात्रियों से भरी थी नाव, दो यात्री अस्पताल में भर्ती... 

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी में गंगा में नाव में पानी भरने की बड़ी घटना सामने आई है. हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. इस दौरान दो लोग गंगा में गिर पड़े, जिसे स्थानीय मल्लाहों और पुलिस ने बचाकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है.

मिली जानकारी के मुताबिक एमवी एस लएन मूर्ति और उनका ग्रुप, ईस्ट गोदावरी आंध्र के रहने वाले हैं. शनिवार सुबह यह लोग केदार घाट से मणिकर्णिका घाट की तरफ नाव से जा रहे थे. नाव पर ग्रुप के कुल 34 लोग सवार थे. सुबह करीब 07:10 पर नाव का पटरा नीचे से फट जाने के कारण नाव में पानी भरने लगा जिससे नाव में बैठे लोग घबरा गए. घाट के किनारे स्थित नाविकों व जल पुलिस के जवानों द्वारा तत्काल मौके पर जाकर के सभी लोगों को बचाया गया. दो लोग पानी में डूब रहे थे उन्हें भी निकालकर बचाया गया जिन्हें उपचार हेतु कबीर चौरा हॉस्पिटल भेजा गया है.

एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया की नाविक ने किसी को लाइफ जैकेट नहीं पहनाया था. नाव डूबने के कारण उपचार हेतु भेजे गए पी आदिनारायण (61) व पी विजया (महिला) उम्र करीब 55 वर्ष है. जो आपस में पति-पत्नी है. कबीरचौरा से प्राथमिक उपचार बाद पति -पत्नी को सर सुंदरलाल हॉस्पिटल रेफर किया गया है.