दर्दनाक: आग लगाकर BHU की महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने की आत्महत्या, वजह स्पष्ट नहीं...

दर्दनाक: आग लगाकर BHU की महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने की आत्महत्या, वजह स्पष्ट नहीं...

वाराणसी/भदैनी मिरर। लंका थाना अंतर्गत बीएचयू परिसर में विज्ञान संस्थान के मॉलीक्यूलर एंड ह्यूमन जेनेटिक्स डिपार्टमेंट की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. किरण सिंह (45) ने सोमवार की दोपहर खुद को आग के हवाले कर दिया।  सरोजिनी नायडू हॉस्टल की वॉर्डेन डॉ. किरण की बेटी के शोर मचाने पर बीएचयू प्रॉक्टरोयिल बोर्ड के सुरक्षाकर्मी घटनास्थल की ओर दौड़े साथ ही सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक डॉ. किरण की मौत हो गई थी। आत्महत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है।

बताया जा रहा कि गोरखपुर की मूल निवासी डॉ. किरण सरोजिनी नायडू हॉस्टल परिसर में बने सरकारी आवास में पति विवेक सिंह और बेटी स्वयंप्रभा उर्फ एनी के साथ रहती थी। डॉ. किरण के पति विवेक किसी काम से भोजूबीर गए थे और उनकी बेटी भूतल में बने कमरे में खेल रही थी। डॉ. किरण का नौकर राजेंद्र प्रसाद उनके आवास की साफ-सफाई करने के लिए पहुंचा तो किरण ने कल आने के लिए कहकर उसे मना कर दिया। इसी बीच उनकी बेटी ने देखा कि घर के प्रथम तल पर स्थित कमरे से धुआं निकलते देखा तो वह चीखी जिसपर आसपास के लोग दौड़े। 

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची लंका पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यही समझ में आया है कि कागज जला कर प्रोफेसर ने आग लगाई हैं। फिलहाल फोरेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रही है। प्रोफेसर के पति और बेटी फिलहाल कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं हैं। पता लगाया जा रहा है कि आखिर प्रोफेसर ने आत्महत्या क्यों की है। उनके मायके वालों को भी सूचना दे दी गई है। तहरीर के आधार पर प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी।