वाराणसी। महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने अधिकारियों के साथ स्मार्ट सिटी मीटिंग सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में सबसे पहले दुर्गाकुंड तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर संबंधित कार्यदायी संस्था मे Welspun Michigan Engineers Limited ने प्रजेंटेशन दिया।
बताया गया कि सीएसआर के तहत अगले पांच वर्षों में तालाब की शुद्धता बनाए रखने, मछलियों व कछुओं के संरक्षण, और फव्वारों को सजाने के साथ प्रकाश व्यवस्था पर काम होगा। महापौर ने तत्काल काम शुरू करने के निर्देश दिए।
पुराने वार्डों में सीवर लाइन सर्वे में लापरवाही पर फटकार
महापौर ने पुराने 18 वार्डों में जल निगम के सीवर लाइन सर्वे के कार्यों पर जानकारी मांगी। सहायक अभियंता ने बताया कि 10 वार्डों में सर्वे पूरा हो चुका है और 5 वार्डों की डीपीआर तैयार है। लेकिन सर्वे के भौगोलिक विवरण पर जानकारी न होने पर महापौर ने नाराजगी जताई और जल निगम को सर्वे कार्य में सुधार करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि डीपीआर का पुनरीक्षण किया जाएगा ताकि नागरिकों को लाभ मिल सके।
क्यूआर कोड चस्पा करने में लापरवाही पर कार्रवाई
भेलूपुर जोन में लगभग 20,000 क्यूआर कोड चस्पा नहीं किए जाने पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई। शत-प्रतिशत क्यूआर कोड चस्पा करने का गलत प्रमाण पत्र देने वाले राजस्व निरीक्षकों को निलंबित करने का आदेश दिया।
गृहकर और जलकर वसूली के निर्देश
बैठक में गृहकर और जलकर वसूली की समीक्षा की गई। नगर आयुक्त ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी और महाप्रबंधक जलकल को लक्ष्य के अनुसार 100% वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, राजस्व निरीक्षकों की व्यक्तिगत प्रदर्शन समीक्षा कर लापरवाही पर कार्रवाई के लिए सिफारिश करने को कहा।
बैठक में महापौर अशोक कुमार तिवारी, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय, मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।