सपा नेता रामगोपाल यादव का दावा, कहा- बीजेपी इस बार 150-170 सीटों पर सिमट जाएगी....
इंडी गठबंधन से सपा प्रत्याशी राजीव राय के समर्थन में रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफ़ेसर रामगोपाल यादव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
मऊ,भदैनी मिरर। पूर्वांचल की महत्त्वपूर्ण सीट मऊ को लेकर समाजवादी पार्टी ने ताकत झोंक दी है. इंडी गठबंधन से सपा प्रत्याशी राजीव राय के समर्थन में रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफ़ेसर रामगोपाल यादव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि हम संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे है. बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने खुले मंच से कहा है कि हमें 400 पार इसलिए चाहिए कि संविधान में बदलाव कर आरक्षण ख़त्म करना जरुरी है.
प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बार 150-170 सीटों पर सिमट जाएगी. कहा कि आप खुद देख लें प्रधानमंत्री की भाषा, बीजेपी के लोग बौखला गए है. कहा कि आज प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है, चाहे वह जेल के अंदर हो या जेल के बाहर. दावा किया कि 400 से अधिक फर्जी एनकाउंटर हुए, मरे तो कम लेकिन सभी के पैर में ही गोली लगी.
प्रोफ़ेसर रामगोपाल ने कहा कि मऊ की जनता से कहने आया हूँ कि बीजेपी को हटाने का सिलसिला जनता ने शुरू कर दिया है, मतदाता राजीव राय को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर उन्हें चुनें, राजीव राय आपके बीच के है और आपकी आवाज बनकर हमेशा खड़े रहेंगे.