PM के आने से पहले फेसबुक पर विहिसे अध्यक्ष अरुण पाठक ने लिखा योगी जी मेरी आवाज बंद नहीं कर पाओगे, बताइये गोकशी के कितने अड्डे बंद हुए, शहर में बटवां दिया पर्चा...
वाराणसी, भदैनी मिरर। विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक ने एक बार फिर पीएम आगमन से पहले शहर में पर्चे बटवां दिए है। सीएम के शहर में होंने के बाबजूद इसकी भनक न तो खुफिया विभाग को लगी और न ही स्थानीय फोर्स पकड़ पाई। जबकि सिगरा, भेलूपुर और लंका में अरुण पाठक के खिलाफ तीन मुकदमें पंजीकृत है और पुलिस को अरुण पाठक की तलाश है।
अरुण पाठक ने अपने फेसबुक पर अखबारों के माध्यम से घरों में पर्चे बंटवाने का वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि हमें अपनी बात जन-जन तक पहुंचानी है। योगी जी आप मेरी आवाज नहीं बन्द कर पाओगे। पर्चे में पाठक ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर हिंदुत्व, राम मंदिर में घोटाले का आरोप सहित अन्य आरोप लगाए हैं।
पीएम और सीएम से पर्चे में पूछा कई सवाल
अरुण ने अपने पर्चे में लिखा है कि मुख्यमंत्री योगी से देश जानना चाहता कि अब तक के अपने कार्यकाल में उन्होंने गोकशी के कितने अड्डे बंद कराए। लखनऊ में कमलेश दीक्षित की सुरक्षा क्यों हटाई गई। इसी वजह से उनकी हत्या हो गई। नेपाल के प्रधानमंत्री ने भगवान राम और मां सीता का अपमान किया तब वह चुप क्यों रहे। अरुण का कहना है कि इसके खिलाफ नाटक का मंचन कराकर आवाज उठाई तो उनके खिलाफ मुकदमा क्यों दर्ज किया गया। राम मंदिर के निर्माण में घोटाला क्यों हो रहा है। काशी विश्वनाथ धाम में भी पैसे का खेल क्यों हो रहा है। पुलिस मेरे घर आकर मेरी बेटी का मोबाइल क्यों छीन ले गई।