किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, कही यह बातें...
नुकसान की भरपाई और मुआवजे की मांग को लेकर जिला और महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी एस.राजलिंगम के प्रतिनिधि एसीएम तृतीय को पत्रक सौपा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने खेतों में तैयार फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है, जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीर है. नुकसान की भरपाई और मुआवजे की मांग को लेकर जिला और महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी एस.राजलिंगम के प्रतिनिधि एसीएम तृतीय को पत्रक सौपा.
पत्रक सौपने के उपरांत जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने सयुक्त रूप से बताया कि जनपद में बेमौसम हुई भीषण बरसात व ओलावृष्टि से किसानों की फसल बुरी तरह खराब हो गयी हैं. किसानों का गेंहू, मटर, चना, सरसो, अरहर आदि पूरी तौर पर नष्ट हो गया हैं. ऐसी स्थिति में सरकार को तत्काल प्रभाव से किसानों को उनकी नुकसान हुई फसल का उचित मुआवजा देना चाहिए.