गुजरात के भाजपा नेता धीरज बोले कोरोना काल में PM के मेहनत की पूरा विश्व कर रहा तारीफ
वाराणसी, भदैनी मिरर। चंद्रशेखर फाउंडेशन के गुजरात युवा अध्यक्ष एवं गुजरात के उत्तर भारतीय भाजपा नेता धीरज राय गुरुवार को वाराणसी पहुँचे। इस दौरान पत्रकारों से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि गुजरात के चोरयासी विधानसभा चुनाव में अगर राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने हमें मौका दिया तो हम चुनाव लड़ेंगे और सर्व समाज के लिए तथा उत्तर भारतीयों के हित के लिए जो होगा वह करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं मूल रूप से जौनपुर केराकत तहसील भीतरी गोपालपुर गांव का निवासी हूं, और पिछले 20 वर्षों से गुजरात के सूरत में रहकर मां ताप्ती के आशीर्वाद से टैक्सटाइल्स बिजनेस प्रॉपर्टी बिजनेस सिक्योरिटी बिजनेस के साथ-साथ अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर समाज सेवा का कार्य करता हूँ।
राम मंदिर के मुद्दे पर धीरज ने कहा कि अयोध्या मंदिर निर्माण में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। उन्हीं की देन है कि आज अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। वहीं कोरोना के सवाल पर उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जब पूरे राज्य में लॉकडाउन लगा था। उस समय मेरी पूरी टीम ने सूरत के हर घर जाकर लोगों में राशन का वितरण किया। साथ ही लोगों में मास्क एवं सेनीटाइजर वितरण भी किया गया। उन्होंने बताया कि समय हम अपनी टीम के साथ लोगों को कोरोना वैक्सीन के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं।