वोट बैंक में सेंध: वाराणसी में ओबैसी के पार्टी की जिला यूनिट कांग्रेस में शामिल, UP में जमीन तलाश रही एआईएमआईएम...
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनैतिक जमीन तलाश रहे असदुद्दीन ओबैसी (Asaduddin Owaisi) को वाराणसी में बड़ा झटका लगा है। उनके न केवल वोटबैंक में बल्कि AIMIM की पूरी जिला यूनिट कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गई है। ओबैसी इन दिनों यूपी का दौरा कर चुनाव में अपने पार्टी को मजबूत करना चाहते है। उसके पहले ही करीब दो दर्जन नेताओं का पार्टी छोड़ना बड़ा झटका है।
कचहरी स्थित AIMIM के जिला कार्यालय पर प्रदेश सचिव AIMIM अमान अख्तर की अगुवाई में पूरी जिला इकाई ने कांग्रेस में विलय कर लिया। इस अवसर पर लगभग 25 AIMIM के जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने प्रदेश चेयरमैन अल्पसंख्यक कांग्रेस शहनवाज आलम के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव यूथ AIMIM अमान अख़्तर, जिलाध्यक्ष AIMIM ज़ाहिद खान, जिला संगठन मंत्री AIMIM माजिद सिद्दकी, जिलाध्यक्ष महिला AIMIM कैसर जहाँ सहित 25 लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा।
प्रदेश चेयरमैन अल्पसंख्यक कांग्रेस शहनवाज आलम ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी हैं जो सभी वर्गों व सभी समाज को लेकर प्रदेश व देश का विकास कर सकती हैं। पिछले दो वर्षों से जिस तरह से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी जी के अगुवाई में उत्तर प्रदेश की सड़कों पर संघर्ष कर रहे है उसका परिणाम हैं कि उत्तर प्रदेश का नवजवान व हर वर्ग कांग्रेस की तरफ देख रहा है।
यह रहे मौजूद
जिलाध्यक्ष कांग्रेस राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे, इमरान खान, सरिता पटेल, मकसूद खान, फ़साहत हुसैन बाबू, हाजी वोकाश, हसन मेहदी कब्बन, अशोक सिंह, साहिद तौसीफ, सरफराज भाई, दयाराम पटेल, तौसीफ कुरैशी, अफसर खान, परवेज खान, विनीत चौबे, प्रिंस चौबे, मो. आदिल, सैयद आदिल समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।