सपा सुप्रीमों और UP कांग्रेस अध्यक्ष में बढ़ती जुबानी जंग: सपा प्रवक्ता बोले- RSS-ABVP में हुई है अजय राय की ट्रेनिंग, BJP का है राजनैतिक डीएनए...

सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव और यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बीच चल रहे जुबानी जंग के बीच सपा प्रवक्ता ने कहा है की अखिलेश यादव पर बयानबाजी करके अजय राय आसमान में थूक रहे है. उनकी ट्रेनिंग RSS-ABVP में हुई है और राजनैतिक डीएनए में BJP है.

सपा सुप्रीमों और UP कांग्रेस अध्यक्ष में बढ़ती जुबानी जंग: सपा प्रवक्ता बोले- RSS-ABVP में हुई है अजय राय की ट्रेनिंग, BJP का है राजनैतिक डीएनए...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सपा और कांग्रेस के बीच रार बढ़ती जा रही है. एमपी में सीट शेयरिंग को लेकर शुरु हुए विवाद पर यूपी में सियासत तेज हो गई है. गुरुवार को सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष को 'चिरकुट' कहते हुए हैसियत तक नाप दी थी. शुक्रवार को अजय राय भी आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए सपा सुप्रीमों को कह डाला कि जो अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाया वह मेरा क्या करेगा? बयानबाजी साफ कर रही है की आई.एन.डी.ए. गठबंधन के बीच खटास पड़ गया है.

वहीं, दोनों नेताओं के बीच चल रहे जुबानी जंग के बीच वाराणसी में सपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व राज्यमंत्री मंनोज राय धूपचंडी ने करारा ज़बाब दिया. कहा कि अजय राय की ट्रेनिंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और आरएसएस के प्रशिक्षण वर्ग में हुई है. आईटीसी-ओटीसी करने वाले नेता आज भले कांग्रेस में हैं लेकिन उनका राजनीतिक डीएनए को भाजपा का है. भाजपा की प्रेरणा से ही सपा सुप्रीमो के खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी कर ‘तथाकथित पवित्र-दल’ में जाने का रास्ता साफ कर रहे हैं.

सपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी यही नहीं रुके, मांग किया की कांग्रेस आलाकमान अजय राय के बयानबाजी को रोके और उनकी गतिविधियों की निगरानी करें. सपा प्रवक्ता मनोज राय ने कहा कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव के साथ पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह के संवाद को जोड़कर बयानबाजी करना घोर निंदनीय है. अजय राय लगातार विधानसभा हारे, लोकसभा में जमानत जब्त हो गई फिर भी मध्यप्रदेश और उत्तराखंड चुनाव पर सवाल उठाते हैं. अजय राय का गणित कमजोर है. मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड में सपा विधायक है और सपा का बड़ा जनबल है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में अजय राय ने प्रतिकार यात्रा के नाम पर भाजपा नेताओं के साथ मूर्तियां प्रवाहित करने का विरोध किया. अखिलेश यादव के नाम पर लाखों लोग जुटते हैं और आसमान पर थूकने का काम कर रहे अजय राय. कहा की खुद चुनाव हार रहे हैं, जमानत नहीं बचा पा रहे वे बयानाबजी नहीं करें.

पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व बयानबाजी को नहीं रोकेगा तो हम खुद सपा सुप्रीमो से इस गठबंधन में नहीं रहने की अपील करेंगे. अपने सहयोगियों को अपमानित और हमले करने वालों के साथ इंडिया गठबंधन में रहना संभव नहीं है.